राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Netanyahu House Targets: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, लेबनान से हुआ था लॉन्च

PM Netanyahu House Targets: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी निवास के पास कैसरिया में एक ड्रोन से हमला किया गया। शनिवार को लेबनान से इस ड्रोन लॉन्च किया गया। नेतन्याहू के निजी निवास के पास गिरकर विस्फोट हुआ। इस...
04:49 PM Oct 19, 2024 IST | Ritu Shaw

PM Netanyahu House Targets: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी निवास के पास कैसरिया में एक ड्रोन से हमला किया गया। शनिवार को लेबनान से इस ड्रोन लॉन्च किया गया। नेतन्याहू के निजी निवास के पास गिरकर विस्फोट हुआ। इस घटना के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी वहां मौजूद नहीं थे। यह हमला उस दिन हुआ जब इजराइल ने हमास के प्रमुख याह्या सिनवार को गाजा में मार गिराया।

इजरायली हमले का दिया जवाब

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली वायु रक्षा प्रणाली ने दो अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया, लेकिन तीसरा ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर गिर गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। सऊदी मीडिया अल-हदथ ने बताया कि इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सिनवार की मौत का लिया बदला

यह ड्रोन लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करके लेबनान से आया था। सिनवार की मौत के बाद हमास ने प्रतिरोध जारी रखने का संकल्प लिया है, जबकि नेतन्याहू ने इसे हमास के पतन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। ईरान के समर्थन वाले हमास के नेता आयतुल्लाह अली खामेनी ने कहा कि सिनवार की हत्या "प्रतिरोध के ध्रुव" को नहीं रोक सकती, और उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि हमास और भी मजबूत होकर उभरेगा। सिनवार की हत्या और उसके बाद का यह ड्रोन हमला इजराइल और ईरान समर्थित समूहों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है, जिससे क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

यह भी पढ़ें: Sheikh Hasina Arrest Warrant: पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट, इसदिन अदालत में पेश होने का आदेश

Tags :
hamas chiefisrael drone attackisraeli pm drone attacknetanyahu drone attacknetanyahu home drone attacknetanyahu newsyahya sinwar killed
Next Article