राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Plane Hit By Bullet: डल्लास हवाई अड्डे पर साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान पर चली गोली, टेकऑफ के लिए था तैयार

Plane Hit By Bullet: डल्लास लव फील्ड (Dallas Love Field) से इंडियानापोलिस (Indianapolis) के लिए उड़ान भरने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) की एक फ्लाइट शुक्रवार रात एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हो गई। दरअसल, टेकऑफ की तैयारी के दौरान...
08:08 PM Nov 16, 2024 IST | Ritu Shaw

Plane Hit By Bullet: डल्लास लव फील्ड (Dallas Love Field) से इंडियानापोलिस (Indianapolis) के लिए उड़ान भरने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) की एक फ्लाइट शुक्रवार रात एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हो गई। दरअसल, टेकऑफ की तैयारी के दौरान विमान पर एक गोली लगी, जो फ्लाइट डेक के पास विमान के दाहिने हिस्से पर लगी। ग़नीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेम्बर को चोट नहीं आई।

एयरलाइन ने दी जानकारी

एयरलाइंस के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 9:50 बजे हुई। डल्लास पुलिस और डल्लास फायर-रिस्क्यू को तुरंत इसकी सूचना दी गई।

साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2494, जो इंडियानापोलिस के लिए रवाना होने वाली थी, उसपर टेकऑफ से पहले गोली लगने की घटना सामने आई। गोली विमान के दाहिने हिस्से पर, फ्लाइट डेक के ठीक नीचे लगी। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और विमान को जांच के लिए सर्विस से हटा दिया गया है।"

एयरपोर्ट ने भी इस घटना पर बयान जारी किया और पुष्टि की कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Famine in Northern Gaza: 'उत्तरी गाजा में अकाल की स्थिति होने वाली है...', जानकारों ने चेताया

Tags :
Dallas airport security incidentDallas Love Field AirportFlight 2494 newsIndianapolis flight bullet incidentPlane Hit By BulletSouthwest AirlinesSouthwest Airlines bullet incident
Next Article