Pakistan Train Attack: पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, सैकड़ों यात्रियों के बंधक बनाए जाने का दावा
Pakistan Train Attack: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें ट्रेन चालक घायल हो गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक उग्रवादी संगठन ने ली है।
घटना का विवरण
यह घटना तब हुई जब जैफर एक्सप्रेस, जिसमें करीब 400 यात्री सवार थे, क्वेटा से पेशावर जा रही थी। ट्रेन में कुल नौ बोगियां थीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में चालक के घायल होने के अलावा अन्य यात्रियों के हताहत होने के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
BLA का दावा
BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने ट्रेन से कई यात्रियों को बंधक बना लिया है, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि हमले में छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया है।
BLA ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर देश की सेना ने कोई बचाव अभियान चलाने का प्रयास किया तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है और हमले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। हालांकि, हम इस खबर की कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Google Chrome: गूगल क्रोमकास्ट में आई खराबी, यूजर्स को हुई परेशानी
.