राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pakistan Protest: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन में भड़का विरोध प्रदर्शन, एक पुलिसकर्मी की मौत

Pakistan Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके सैकड़ों समर्थक सोमवार को राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाकों में जुट गए। उन्होंने संसद तक मार्च कर वहां धरना देने की घोषणा की। सरकार ने...
09:20 PM Nov 25, 2024 IST | Ritu Shaw

Pakistan Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके सैकड़ों समर्थक सोमवार को राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाकों में जुट गए। उन्होंने संसद तक मार्च कर वहां धरना देने की घोषणा की। सरकार ने इस्लामाबाद में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए राजमार्गों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

इस बीच, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने देश के अन्य हिस्सों में भी झड़पों और अशांति की खबरें दी हैं। सोमवार को हुए प्रदर्शन में हिंसक झड़पों के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना की पुष्टि सरकार के एक मंत्री और इमरान खान की पार्टी के प्रतिनिधियों ने की है।

विरोध प्रदर्शन का विस्तार

पीटीआई के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा से निकला काफिला इस्लामाबाद पहुंच चुका है, जबकि अन्य काफिले बाधाओं को हटाने के बाद राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। पीटीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, "यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इमरान खान की रिहाई और उनके सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। यह एक सुनामी की तरह इस्लामाबाद को झकझोर देगा।"

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी इस मार्च का हिस्सा हैं। उन्होंने हजार इंटरचेंज के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह सिर्फ मेरे पति की बात नहीं है, बल्कि देश और उसके नेता की बात है। मैं आखिरी सांस तक इस आंदोलन का हिस्सा रहूंगी।"

सरकार और प्रशासन का रुख

सरकार प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद में प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। पंजाब की सूचना मंत्री अज़मा बुखारी ने प्रदर्शन की प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हुए इसे "असफल प्रयास" करार दिया। उन्होंने बताया कि रविवार के विरोध प्रदर्शनों के दौरान पंजाब में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इमरान खान की स्थिति

2022 में सेना के साथ असहमति के बाद इमरान खान को संसदीय वोट के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। उन पर भ्रष्टाचार और हिंसा भड़काने जैसे कई आरोप लगे हैं, जिन्हें वह और उनकी पार्टी खारिज करते हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनकी रिहाई की मांग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इस प्रदर्शन को अवैध घोषित कर दिया है और सरकार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है, खासकर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की इस्लामाबाद यात्रा के मद्देनजर।

यह भी पढ़ें: Mpox: WHO ने मंकीपॉक्स को आपातकाल की स्थिती में बनाए रखा, DRC में आए 40,000 से अधिक मामले

Tags :
Imran KhanImran Khan releaseKhan political ralliesPakistan ProtestPakistan protestsPakistan security measuresPakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)PTI demonstrationPTI supporters
Next Article