राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pak Baloch India: पाकिस्तान के झूठे आरोपों पर भारत की दो टूक-‘आतंकी समस्या खुद हल करें’

Pak Baloch India: भारत ने बलूचिस्तान ट्रेन अपहरण में पाकिस्तान द्वारा अपनी संलिप्तता के आरोपों को सख्ती से खारिज किया है।
12:09 PM Mar 14, 2025 IST | Ritu Shaw

Pak Baloch India: भारत ने बलूचिस्तान ट्रेन अपहरण में अपनी संलिप्तता के आरोपों को सख्ती से खारिज किया है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान के इन आरोपों को "बेबुनियाद" बताते हुए उसे अपने आतंरिक आतंकवाद से निपटने की सलाह दी।

जफर एक्सप्रेस अपहरण की घटना

गौरतलब है कि 11 मार्च को बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस के अपहरण की घटना में 58 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 21 यात्री, 4 सैनिक और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 आतंकवादी शामिल थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान के सैन्य, सरकारी और मीडिया संगठनों ने भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाए, जबकि अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को नजरअंदाज किया।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भी घसीटा

गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अफगानिस्तान से जुड़े कॉल्स का हवाला देते हुए कहा कि इस हमले में भारत की संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि पाकिस्तान ने अचानक भारत के बजाय अफगानिस्तान पर आरोप क्यों लगाए हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि इसमें कोई नीति परिवर्तन नहीं हुआ है और वे भारत पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते रहेंगे।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मुद्दों को हल करने पर ध्यान देना चाहिए।"

अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान के आरोपों को नकारा

इस बीच, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें अपनी आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी। बलूचिस्तान में उग्रवाद लंबे समय से जारी है, जिसका मुख्य कारण गरीबी और राजनीतिक हाशिए पर रखा जाना है। पाकिस्तान लगातार भारत पर BLA जैसे संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है, जिसे भारत ने हमेशा खारिज किया है।

यह भी पढ़ें: Pak PM Visit Balochistan: पीएम शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान पहुंचकर पीड़ितों से की मुलाकात, जानिए पाक सेना ने कैसे किया ऑपरेशन

Tags :
Balochistan Liberation ArmyBalochistan train hijackingIndian involvement terrorism PakistanJaffar Express incidentPak Baloch IndiaPakistan India tensions
Next Article