राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, अब तक 18 लोगों की मौत

Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने से हड़कंप मच गया है। काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया। दुर्घटना के वक्त विमान में...
01:36 PM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने से हड़कंप मच गया है। काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया। दुर्घटना के वक्त विमान में चालक दल सहित कुल 19 लोग सवार थे। इनमें से अभी तक 18 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इस विमान में सवार सभी सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे।

 

नेपाल में प्लेन क्रैश 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान काठमांडू से पोखरा के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर के लिए रवाना हुआ था। बुधवार (24 जुलाई को) को सुबह के लगभग 11 बजे विमान क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होते ही धुएं का गुबार उठने लगा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने फौरन मौके पर पहुंची और कुछ ही देर आग पर काबू पा लिया। विमान में भीषण आग लगने के चलते 18 लोग जिंदा जलकर मर गए।

मौके पर अधिकारी मौजूद

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, "TIA के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जाने वाले विमान में एयर क्रू समेत 19 लोग सवार थे। विमान सुबह लगभग 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो या। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम दुर्घटना स्थल पर मौजूद है। विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।"

सौर्य एयरलाइंस के पास तीन विमान

सौर्य एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह एयरलाइंस एक घरेलू विमान वाहक है। अभी  इसके बेड़े में सिर्फ 3 विमान हैं।  इन विमानों की क्षमता सिर्फ 50 यात्रियों की है। दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था और इसे कनाडा की कंपनी की बॉम्बार्डियर बनाती है। यह विमान 2003 में बना था। यह विमान मरम्मत के लिए जा रहा था। लेकिन, मरम्मत से पहले ही हादसे का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें: Ajmer Train News: ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ें: Anoopgarh News: भारत-पाक बॉर्डर से जवानों ने 4 किलो हेरोइन की बरामद, 20 करोड़ बताई जा रही कीमत

Tags :
Breaking NewsInternational NewsNepal NewsNepal Plane CrashNepal Plane crash NewsPlane CrashPlane Crash NewsSaurya Airlinestrending News
Next Article