• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Moscow: रूस ने अमेरिका की नई विदेश नीति को दी मंजूरी, ट्रंप-वांस की ज़ेलेंस्की पर कड़ी टिप्पणी

Moscow: रूस ने अमेरिका की नई विदेश नीति को अपनी दृष्टि के अनुरूप बताते हुए इसकी सराहना की है। रूस ने इस नीति को उम्मीदों के अनुरूप बताया।
featured-img

Moscow: रूस ने अमेरिका की नई विदेश नीति को अपनी दृष्टि के अनुरूप बताते हुए इसकी सराहना की है। रूस के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वांस द्वारा अपनाई गई नीति रूस की उम्मीदों के अनुरूप है। हालांकि, क्रेमलिन ने यह भी स्वीकार किया कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन वह इस प्रक्रिया को तेजी से सुधारने के प्रति आशावान है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बुधवार को एक संवाददाता से कहा, "नई प्रशासनिक नीतियां तेजी से सभी विदेशी नीति संरचनाओं को बदल रही हैं। यह हमारे दृष्टिकोण के काफी हद तक मेल खाती हैं।" उनके इस बयान को रविवार को एएफपी ने सार्वजनिक किया। उन्होंने यह भी कहा, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति बनी रहती है, तो यह प्रक्रिया काफी तेज और सफल हो सकती है।"

गौरतलब है कि रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर बड़ा सैन्य हमला किया था और इसके बाद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को पूरी तरह समर्थन दिया था। हालांकि, ट्रंप ने इस नीति की आलोचना की थी।

व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की पर ट्रंप-वांस की कड़ी टिप्पणी

व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वांस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को शांति वार्ता में लचीलापन न दिखाने के लिए फटकार लगाई। ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर भरोसा न करने की बात कही थी, जिस पर ट्रंप और वांस ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कूटनीतिक वार्ता अप्रत्याशित रूप से तनावपूर्ण हो गई जब ट्रंप और वांस ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका का आभार न जताने का आरोप लगाया। यह टेलीविज़न पर प्रसारित घटना वैश्विक नेताओं का ध्यान खींचने में सफल रही। जर्मनी और फ्रांस समेत अधिकांश यूरोपीय देशों ने ज़ेलेंस्की के समर्थन में अपने बयान जारी किए।

यह भी पढ़ें: Brazil Women Cocain: ब्राज़ीली महिला निगलकर ला रही थी 100 कोकीन कैप्सूल, DRI की बड़ी कार्रवाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो