• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Modi Fridman Podcast: लेक्स फ्रिडमैन और मोदी के पॉडकास्ट को डोनाल्ड ट्रम्प ने किया शेयर

Modi Fridman Podcast: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया।
featured-img

Modi Fridman Podcast: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ इंटरव्यू का वीडियो लिंक साझा किया।

तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी मजबूत दोस्ती और आपसी विश्वास पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि वह और ट्रंप एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़ते हैं क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटने के बावजूद उनकी आपसी समझ और भरोसा बरकरार रहा।

ट्रंप की हिम्मत ने मोदी को किया प्रभावित

फ्रिडमैन द्वारा पूछे गए सवाल पर कि उन्हें ट्रंप में क्या पसंद है, मोदी ने 2019 के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ट्रंप से अनुरोध किया कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार कर स्टेडियम का एक चक्कर लगाए, तो ट्रंप ने बेझिझक इसे स्वीकार कर लिया। मोदी ने कहा, "मुझे उनके इस साहस और मुझ पर उनके विश्वास ने गहराई से प्रभावित किया।" प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी उन्होंने जिस साहस का परिचय दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है।

'अमेरिका फर्स्ट' और 'इंडिया फर्स्ट' का साझा विजन

मोदी ने कहा कि ट्रंप 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति पर चलते हैं, जबकि उनकी खुद की प्राथमिकता 'इंडिया फर्स्ट' है। यह समान विचारधारा दोनों नेताओं को जोड़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में ट्रंप से हुई उनकी मुलाकात में उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि ट्रंप इस बार कहीं अधिक तैयार, स्पष्ट रोडमैप के साथ आए हैं और अपनी नई टीम को मजबूती से तैयार कर चुके हैं। पॉडकास्ट के दौरान मोदी ने महात्मा गांधी की विरासत की सराहना की और खुद को एक शांति समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के नेताओं को बातचीत की मेज पर आने के लिए प्रेरित किया है।

लेक्स फ्रिडमैन: दुनिया के चर्चित मेहमानों से संवाद

लेक्स फ्रिडमैन, जो मूल रूप से रूस से हैं और बाद में अमेरिका आ गए, उन्होंने 2018 में अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। पहले इसे 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट' कहा जाता था, लेकिन 2020 में इसका नाम 'लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट' कर दिया गया।

उनके शो में अब तक कई बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस पॉडकास्ट में आने से यह चर्चा का बड़ा विषय बन गया है और इससे भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को भी बल मिला है।

यह भी पढ़ें: Balochistan Attack: बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा, पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को मार गिराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो