Michelle Barack Obama: मिशेल ओबामा का खुलासा- 'बराक चाहते थे तीसरा बच्चा'
Michelle Barack Obama: पूर्व अमेरिकी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने हाल ही में अपने परिवार और मां बनने के अनुभव को लेकर खुलकर बातचीत की। 'नॉट गॉना लाई' पॉडकास्ट के 20 मार्च के एपिसोड में मिशेल ने काइली केल्सी से बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी दो बेटियों मालिया (26) और साशा (23) की मां बनकर पूरी तरह संतुष्ट हैं। हालांकि, बराक ओबामा तीसरी बार पिता बनने की चाह रखते थे।
बराक ओबामा चाहते थे तीसरा बच्चा
मिशेल ने खुलासा किया कि उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक और बच्चा चाहते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने कहा, मुझे लगता है कि मैं इन दो बच्चों के साथ खुशकिस्मत हूं। बराक बोले, ‘हमें एक तीसरा बच्चा करना चाहिए’, और मैंने कहा, ‘डूड।’” काइली, जो अपने चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं, उन्होंने कहा कि उनके दोनों बच्चे अच्छे स्लीपर हैं। इस पर मिशेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लगता है कि अगला बच्चा पागल निकलेगा।”
मां बनने के अनुभव और डर भी किए साझा
पॉडकास्ट में मिशेल ने मां बनने के शुरुआती अनुभव साझा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि जो उदासी या पोस्टपार्टम था, वो इसलिए था क्योंकि आप इन बच्चों से बहुत प्यार करते हो। तुरंत ही आप जुड़ जाते हो और सोचते हो, 'हे भगवान, तुम्हारे पास सिर्फ मैं ही हूं। मुझे तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है। काश तुम्हारे पास कोई और पैरेंट होता।'”
'गर्ल डैड' होने पर दोनों ने की मजेदार बातचीत
मिशेल और काइली, दोनों ही बेटियों की मां हैं, और इस दौरान दोनों ने अपने पतियों के 'गर्ल डैड' बनने को लेकर मजेदार बातचीत भी की। मिशेल ने कहा, “क्योंकि तुम्हारे पति को वही मिलना था। मैंने बराक से भी कहा, 'डूड, तुम्हें अपनी जिंदगी में कई औरतों की जरूरत है, जो तुम्हें काबू में रखें।’”
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से साफ इंकार
मिशेल ओबामा ने एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगी क्योंकि उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता उनकी बेटियां हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती थी कि मेरी बेटियों के पास वह आजादी हो कि दुनिया की निगाहें उन पर न हों। जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं राष्ट्रपति बनूंगी, तो मेरा जवाब साफ 'नहीं' है। अगर कोई मुझसे यह सवाल पूछता है, तो उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं कि जब आपके माता-पिता इस रोल में होते हैं तो बच्चों को कितनी कुर्बानी देनी पड़ती है।”
मिशेल ने आगे कहा, “मुझे राजनीति में उस तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी बेटियां अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। हमने काफी कुछ किया, और वो पहले ही अपनी हिस्सेदारी निभा चुकी हैं।”
यह भी पढ़ें: Sunita Williams Health: अंतरिक्ष में बढ़ जाती है लंबाई, कमजोर हो जाती हैं हड्डियाँ, जानें कैसी हो रही रिकवरी
.