• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Michael Wolff Book: एलन मस्क के मंच पर कूदने से डोनाल्ड ट्रंप हैरान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की किताब में कई खुलासे

Michael Wolff Book: माइकल वोल्फ की नई किताब All or Nothing: How Trump Recaptured America में कई दावे किए गए हैं।
featured-img

Michael Wolff Book: माइकल वोल्फ की नई किताब All or Nothing: How Trump Recaptured America में दावा किया गया है कि जब एलन मस्क पहली बार बटलर, पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शामिल हुए और मंच पर कूदते नजर आए, तो ट्रंप इस हरकत से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुए। ट्रंप ने उस समय चौंकते हुए कहा, "इस आदमी को क्या हो गया है?"

वोल्फ के अनुसार, ट्रंप ने मस्क की पोशाक को लेकर भी टिप्पणी की और उनके शर्ट के सही से फिट न होने पर तंज कसा। उन्होंने कथित तौर पर कहा, "और इसकी शर्ट क्यों नहीं फिट होती?"

जे.डी. वांस से नहीं करना चाहते थे बात

इस किताब में यह भी दावा किया गया है कि जब एलन मस्क ट्रंप की रैली में आए थे, उस समय उन्हें जे.डी. वांस से मिलने के लिए कहा गया था, जो तब ट्रंप के साथी उम्मीदवार थे और अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति हैं। लेकिन मस्क ने जवाब दिया, "मुझे वाइस प्रेसिडेंट से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।"

हालांकि, अब हालात बदल चुके हैं और एलन मस्क अक्सर वांस के सोशल मीडिया पोस्ट को समर्थन देते हुए दिखते हैं, और वांस भी मस्क के पोस्ट को रीपोस्ट करते हैं।

मिशेल ओबामा को लेकर ट्रंप की टिप्पणी

माइकल वोल्फ ने अपनी किताब में यह भी लिखा है कि जब डेमोक्रेटिक पार्टी जो बाइडेन की जगह किसी और उम्मीदवार को लाने पर विचार कर रही थी, तो ट्रंप को लगा कि मिशेल ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। उन्होंने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से कहा, "लोग उन्हें माइक कहेंगे, यही नाम होगा उनका: 'माइक'।"

ट्रंप के सहयोगियों ने वोल्फ को बताया 'झूठा'

हालांकि, ट्रंप के सहयोगियों ने हमेशा की तरह माइकल वोल्फ के दावों को खारिज कर दिया है। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने डेली बीस्ट से कहा, "माइकल वोल्फ एक झूठे और फर्जी व्यक्ति हैं। वह अपनी कल्पना से मनगढ़ंत कहानियां गढ़ते हैं और उन्हें सच बताने की कोशिश करते हैं।"

माइकल वोल्फ की किताब को लेकर यह पहली बार विवाद नहीं हुआ है। इससे पहले भी उनकी कई किताबों को ट्रंप के समर्थकों ने झूठा और काल्पनिक करार दिया था।

यह भी पढ़ें: USAID Funding: ट्रंप की नई बयानबाजी, ‘अमेरिका ने भारत में वोट बढ़ाने के लिए दिए 21 मिलियन डॉलर’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो