राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Manipur Violence: मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सेना के काफिला को रोका, 11 उपद्रवियों को कराया रिहा

02:53 PM May 01, 2024 IST | Prashant Dixit

Manipur Violence: बिष्णुपुर। मणिपुर के बिष्णुपुर में 30 अप्रैल मंगलवार को महिलाओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान वहां से गुजर रहे भारतीय सेना के काफिले को रोक लिया गया। जिसमें हथियारों और गोला बारूद के साथ हिरासत में लिए गए 11 उपद्रवियों को जबरदस्ती रिहा कराया गया। इस बात की पुलिस ने जानकारी मीडिया को दी है।

भारतीय सेना जब्त किए हथियार

मणिपुर पुलिस ने कहा कि गश्त के दौरान भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की एक टुकड़ी ने पुलिस की वर्दी पहने सशस्त्र बदमाशों को रोका और हिरासत में लिया था। मणिपुर पुलिस ने आगे कहा महार रेजिमेंट के सैनिकों ने तीन एके राइफल 7 मैगजीन और 210 गोला-बारूद, पांच इंसास 13 मैगजीन और 260 गोला-बारूद, दो एसएलआर 9 मैगजीन और 180 गोला-बारूद, दो हैंड ग्रेनेड और बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामान को बदमाशों से जब्त किया है।

यह भी पढ़े: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स की बात टीका बनाने वाली यूके की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूली, जानें क्या बाताया

महिलाओं ने 11 लोगों को छुड़ाया

जहां थोड़ी देर बाद महिलाओं के एक समूह ने हथियार वापस करने की मांग उठाई। मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा, महिलाओं के एक ग्रुप ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया और सुरक्षा बलों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। सेना की ओर से स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस मौके पर पहुंची थी। सेना के जवानों ने बताया टकराव के दौरान महिलाओं ने 11 लोगों को छुड़ा लिया है।

यह भी पढ़े: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स की बात टीका बनाने वाली यूके की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूली, जानें क्या बाताया

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Manipur Violence) हुआ हैं। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सड़क जाम करते और सेना के काफिले को गुजरने से रोकते देखी रही है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर सेना हवा में फायरिंग करती भी नजर आ रही है। इस बीच मणिपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि इन सभी उपद्रवियों का 27 अप्रैल को नारानसैना में हुई घटना से संबंध नहीं है। जहां फायरिंग में सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए थे।

Tags :
ManipurManipur ViolenceMiscreants rescued from ArmyMiscreants rescued from army in ManipurViolenceमणिपुरमणिपुर में सेना से छुड़ाए गए उपद्रवीमणिपुर हिंसासेना से छुड़ाए गए उपद्रवीहिंसा
Next Article