राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में हिंसा के बाद तनाव, 540 छात्रों को वापस लाएगा पाकिस्तान

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की घटना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक दिन पहले हुई इस घटना (Kyrgyzstan Violence) में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की...
08:30 PM May 19, 2024 IST | Surya Soni

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की घटना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक दिन पहले हुई इस घटना (Kyrgyzstan Violence) में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की गई। इसमें तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत की खबर भी सामने आई। अब इस घटना के 48 घटना के बाद पाकिस्तान अपने छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेज रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी के विदेशमंत्री भी किर्गिस्तान पहुंच चुके हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री किर्गिस्तान रवाना:

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की तरफ से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मीडिया सोर्स बताते हैं कि मेडिकल छात्रों से पिछले कई दिनों से हॉस्टलों में घुसकर मारपीट की जा रही है। इस घटना में 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। अब इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपने छात्रों को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स भेजी है। शनिवार को विदेश मंत्री इशाक डार ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 130 स्टूडेंट के किर्गिस्तान से लौटने की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री किर्गिस्तान रवाना हो गए हैं।

540 छात्रों की होगी वापसी:

पाकिस्तान के 3 छात्रों को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तुरंत विदेश मंत्री इशाक डार को किर्गिस्तान रवाना कर दिया। शनिवार को एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए 130 स्टूडेंट को किर्गिस्तान से वापस लाया गया। अब पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्री किर्गिस्तान रवाना हो चुके हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने मीडिया को बताया कि रविवार को 3 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए करीब 540 छात्रों को वापस लाया जाएगा।

आखिर कैसे शुरू हुआ विवाद..?

पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक पूरा विवाद मिस्र की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से शुरू हुआ। 13 मई को मिस्र की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई थी। बिश्केक शहर में पाकिस्तानी मेडिकल छात्र मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा, विवाद किर्गिस्तान के लोगों की ओर से मिस्र की छात्राओं के उत्पीड़न से शुरू हुआ। इसके बाद मिस्र के छात्र स्थानीय विद्यार्थियों से भिड़ गए जो हिंसा भड़कने का प्रमुख कारण बन गया। इसके बाद किर्गिस्तान छात्रों ने बिश्केक में विदेशी छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: भरतपुर राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर लगाए ये आरोप

Tags :
kyrgyzstan newskyrgyzstan news in hindiKyrgyzstan Violencekyrgyzstan violence latest newspakistani in kyrgyzstanpakistani students hit by kyrgyzstan policepakistani students under attack in kyrgyzstan
Next Article