राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kuwaiti Singer: कुवैत में गूंजा ‘सारे जहाँ से अच्छा’ और ‘वैष्णव जन’, देखें वायरल वीडियो

Kuwaiti Singer: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में आयोजित ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया। यह कार्यक्रम कुवैत के शेख सआद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। इस मौके पर कुवैती गायक...
08:21 PM Dec 22, 2024 IST | Ritu Shaw

Kuwaiti Singer: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में आयोजित ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया। यह कार्यक्रम कुवैत के शेख सआद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ।

इस मौके पर कुवैती गायक मुबारक अल रशीद ने अपनी प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने ‘सारे जहाँ से अच्छा’ और ‘वैष्णव जन’ जैसे प्रसिद्ध भारतीय गीत गाए। रशीद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सामने भी ये गीत प्रस्तुत करेंगे। यहां देखें वीडियो-

 

पीएम मोदी ने की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा, “प्रत्येक वर्ष सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय रंग भर दिए हैं। आपने भारतीय कौशल, तकनीक और परंपरा का सार कुवैत में मिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया के लिए कुशल प्रतिभा की मांग को पूरा करने में सक्षम है। मोदी ने भारत की युवा शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा, “आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहेगा।”

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से नवाज़ा गया। यह सम्मान कुवैत के अमीर, शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा ने प्रदान किया। यह पुरस्कार आमतौर पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं कुवैत के अमीर, शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा द्वारा ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत-कुवैत की मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कुवैत यात्रा के दौरान शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस यात्रा ने भारत और कुवैत के बीच संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

यह भी पढ़ें: Kuwait's highest Honour PM Modi: पीएम मोदी को मिला कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’, भारतीयों को किया समर्पित

Tags :
bilateral tradeIndia and KuwaitIndian communityKuwaiti SingerMubarak Al RashedPM Modi
Next Article