राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Khalistani Nijjar murder case : खालिस्तानी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग के होने का दावा

10:58 AM May 04, 2024 IST | C Pachrangia

Khalistani Nijjar murder case : नई दिल्ली। कनाडा में पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और करण बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। तीनों ही कथित हिट स्क्वायड के सदस्य हैं, जो कि लॉरेंस विश्नोई का संगठन है।

 

 

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत पर लगाया था आरोप

 

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या के लेकर इसके पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद भारत ने बिना आधार के आरोप पर कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा की सरकार से सबूत भी मांगा था। हालांकि, कनाडा इस मामले में कोई भी सबूत देने में अब तक नाकाम रहा । लेकिन अब इन तीन के नाम लॉरेंस गैंग से जुड़ा होने से एक बार फिर कनाडा भारत पर मुखर होगा।

 

 

2021 के बाद कनाडा आए तीनों आरोपित भारतीय

 

 

कनाडा मीडिया तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के भारतीय होने के मामले को जोर शोर से उठा रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग साल 2021 के बाद कनाडा गए थे। लेकिन अब तक किसी का स्थाई निवास यहां नहीं था। इसके अलावा छात्र वीजा भी काम में लिया गया, जबकि इन्होंने किसी शिक्षण संस्थान में एडमिशन भी नहीं लिया, ऐसे में संदिग्ध गतिविधियों से ये तीनों कनाडा पुलिस की रडार पर आ गए।

 

 

अभियान चलाकर अलग- अलग जगह से किया गिरफ्तार

 

 

कनाडा पुलिस ने आरोपित तीनों लोगों को विशेष अभियान चलाकर दो अलग-अलग प्रांतों से गिरफ्तार किया है। हिट दस्ते के सदस्यों की गतिविधियों पर पुलिस काफी समय से नजर रख रही थी। अब आखिरकार इनकी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का मानना है कि ये तीन अन्य हत्याओं के मामले में भी लिप्त हो सकते हैं, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है। इन गिरफ्तारियों से ऐसा लगता है कि निज्जर की हत्या खालिस्तानियों के बीच अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है। इनमें भारत की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही।

 

 

 

18 जून 2023 को हुई थी निज्जर की हत्या

 

 

 

ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में अज्ञात हमलावरों ने 18 जून 2023 को भारत के वांछित खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराया था। भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके चलते भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते कमजोर हो गए। भारत ने कनाडा की सरकार से कनाडा में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निवेदन भी किया था।

 

यह भी पढ़ें : Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?

 

यह भी पढ़ें : iPhone 14 Plus Offers : आईफोन 14 प्लस की कीमत 60,000 रुपये से भी हुई कम, अभी फ्लिपकार्ट से उठाए लाभ 2

 

यह भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...

Tags :
CanadaCanada CrimeCanada PM TrudeauCrime CanadaGovernment of indiaIndiaKhalistani nijjarNijjar muder Caseकनाडा
Next Article