राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Israel-Hamas War: गाजा में पीछे हटने को तैयार नहीं इजरायल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कही यह बात

Israel-Hamas War: यरुशलम। गाजा में लड़ाई के बीच इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपने हमलों का औचित्य साबित करने की कोशिश की है। जहां कहा कि गाजा में उसकी सैन्य कार्रवाई आत्मरक्षा और अपने सुरक्षित भविष्य के लिए है। बता...
08:56 AM May 18, 2024 IST | Prashant Dixit

Israel-Hamas War: यरुशलम। गाजा में लड़ाई के बीच इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपने हमलों का औचित्य साबित करने की कोशिश की है। जहां कहा कि गाजा में उसकी सैन्य कार्रवाई आत्मरक्षा और अपने सुरक्षित भविष्य के लिए है। बता दे कि दक्षिण अफ्रीका की युद्ध रोकने की याचिका पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (Israel-Hamas War) सुनवाई कर रहा है।

60 फलस्तीनी लड़ाकों को मारा

इजरायली सेना ने कहा हाल के दिनों में उसने जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में कार्रवाई में 60 से अधिक फलस्तीनी लड़ाकों को मारा है। वहां रफाह में हमास व इस्लामिक जिहाद ग्रुप के लड़ाके राकेट और मोर्टार से इजरायली सेना का कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। इस युद्ध के सात महीने पूरे होने के बाद भी गाजा के कई इलाकों में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच संघर्ष चल रहा है।

मानवाधिकारों न हो उल्लंघन

हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने एक होकर इजरायली सेना के सामने चुनौती पेश की है। इस बीच पश्चिमी देशों ने इजरायल से अनुरोध किया है। उसकी सेना गाजा में मानवाधिकारों के नियमों का सख्ती के साथ पालन करे। इन अनुरोध करने वाले देशों में ज्यादातर इजरायल के समर्थक हैं। इन सबके बीच गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है।

तीन इजरायली के शव बरामद

गाजा में शुक्रवार को इजरायली सैनिकों को सात अक्टूबर 2023 को इजरायल (Israel-Hamas War) से अगवा तीन लोगों के शव मिले हैं। इनमें एक शव 22 वर्षीय जर्मन-इजरायली नागरिक शानी लौक का है। जिन दो अन्य लोगों के शव मिले हैं। उनमें 28 वर्ष की एमिट बुस्किला और 56 वर्षीय इजाक गेलेरेंटर शामिल हैं। वहीं में इजरायली सेना की कार्रवाई में अभी तक कुल 35,303 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

 यह भी पढ़े: जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पहुंचे मंत्री-विधायक

 यह भी पढ़े: यूपी रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी, 5 महिलाओं की मौत

Tags :
Gaza WarHamas WarInternational CourtIsrael Hamas WarIsrael in International CourtIsrael Warअंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इज़राइलइज़राइल युद्धइज़राइल-हमास युद्धगाजा युद्धहमास युद्ध
Next Article