• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Israel Iran War: इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर किया हमला, मध्य पूर्व में बढ़ा तनाव

Israel Iran War: इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे मध्य पूर्व (Israel Iran War) में तनाव बढ़ने की स्थिती पैदा हो गई है। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि उन्होंने ईरान के...
featured-img

Israel Iran War: इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे मध्य पूर्व (Israel Iran War) में तनाव बढ़ने की स्थिती पैदा हो गई है। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि उन्होंने ईरान के कई क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन बनाने वाले स्थानों पर हमले किए।

दो सैनिकों की गई जान

ईरानी वायु रक्षा ने कहा कि ये हमले तेहरान, खुजस्तान और इलाम प्रांतों में हुए और इनमें "सीमित नुकसान" हुआ। ईरान के मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि इस हमले में दो सैनिक मारे गए।

अमेरिका ने किया प्रोत्साहित

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन हमलों को "विस्तृत" और "सटीक" बताया। अमेरिका ने इन हवाई हमलों में सीधे भाग नहीं लिया, लेकिन उसने इजरायल को सुरक्षित तरीके से हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

ये हवाई हमले 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले का जवाब हैं। इजरायल ने कहा कि यह कार्रवाई ईरान के लगातार हमलों के खिलाफ थी। ईरान ने कहा है कि वह किसी भी हमले का जवाब देगा। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को चेतावनी दी थी कि उन्हें ईरानी परमाणु या तेल सुविधाओं पर हमला नहीं करना चाहिए, ताकि स्थिति और न बिगड़े।

यह भी पढ़ें: Pennsylvania Diwali Holiday: पेनसिल्वेनिया में भारतीयों को मिला बड़ा तोहफा, दिवाली को मिली आधिकारिक छुट्टी की मान्यता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो