राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी, हजारों की मौत, लाखों बेघर

Israel Hezbollah War: इजरायल औऱ कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। दोनों ही तरफ से एक-दूसरे को अधिकतम और घातक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमले किए जा रहे हैं। इस बीच  इजराइल की सेना ने गुरुवार को...
11:14 PM Oct 03, 2024 IST | Ritu Shaw

Israel Hezbollah War: इजरायल औऱ कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। दोनों ही तरफ से एक-दूसरे को अधिकतम और घातक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमले किए जा रहे हैं। इस बीच  इजराइल की सेना ने गुरुवार को दक्षिण लेबनान के 20 से अधिक कस्बों के निवासियों से तुरंत अपने घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। इजरायल (Israel Hezbollah War) के ये निर्देश ऐसे समय में आए हैं, जब उसकी सेना इस क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्र बेरूत के इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है। इस तरह इजरायल ने लेबनान के 70 कस्बों और उपनगरों को खाली करवा दिया है। इजरायल ने दावा किया है कि बीते दो दिनों में उसने दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के 15 लड़ाकों को मार गिराया है।

हिजबुल्लाह के हमले जारी

पहले पेजर में ब्लास्ट और फिर वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद मचे हाहाकार के बाद जिस तरह इजरायल ने हिजबुल्लाह लड़ाकों पर हमले किए हैं, उससे एकबारगी लगा कि ईरान समर्थित कट्टरपंथी संगठन की कमर टूट जाएगी। रही-सही कसर इजरायल ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद पूरी कर दी। लेकिन इतने के बावजूद हिजबुल्लाह घुटने टेकने के इरादे जाहिर नहीं कर रहा है। बल्कि इजरायल पर उसके ताबड़तोड़ हमले जारी हैं।

बुधवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के भूमध्यसागरीय तट पर हाइफा खाड़ी में  "सखनिन बेस" को निशाना बनाया और रॉकेटों की बौछार की। इसी दौरान ईरान ने भी  घंटेभर में 200 मिसाइल दागकर इजरायल को चौंका दिया है। लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि हिजबुल्लाह ने दो दिन में इजरायल के 22 वर्षीय कैप्टन सहित आठ फौजियों की हत्या कर दी है।

लाखों लोग बेघर

इजरायल, लगभग एक साल से गाजा के फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास से लड़ रहा है। बाद में इस लड़ाई में हिजबुल्लाह और ईरान भी शामिल हो गए। अभी तक इस जंग में लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। अरब के अन्य देशों और अमेरिका के इस जंग में कूदने की आशंका ने खतरे को और बढ़ा दिया है। इजरायल का कहना है कि लेबनान में उसके अभियान का उद्देश्य गाजा युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह की बमबारी से उत्तरी इज़रायल से विस्थापित हुए अपने हज़ारों नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाना है।

वहीं, लेबनानी अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल लेबनान पर इजरायली हमलों की शुरुआत से अब तक 1.2 मिलियन (12 लाख) से ज्यादा लेबनानी विस्थापित हुए हैं और लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर पिछले दो हफ़्तों में मारे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में 28 स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- Donald Trump Not My President: "आप कभी मेरे राष्ट्रपति नहीं होंगे", सोशल मीडिया यूजर ने ट्रम्प को लिखा मैसेज, तेजी से हो रहा वायरल

Tags :
Hezbollah-Israel war updatesHumanitarian crisis in Israel-Hezbollah warImpact of Israel-Hezbollah war on civiliansIsrael and Hezbollah conflict 2024Israel-Hezbollah conflict continuesIsrael-Hezbollah warLakhs homeless due to Israel-Hezbollah warOngoing war between Israel and HezbollahThousands dead in Israel-Hezbollah warWar between Israel and Hezbollah
Next Article