राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Israel Attack On Hezbollah: लेबनान में घुसी इजरायली सेना, क्या इस बार तबाह होगा हिजबुल्लाह!

Israel Attack On Hezbollah: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। इजराइल की सेना ने दक्षिण लेबनान में जमीन पर सैन्य घुसपैठ चालू कर दी है। इस दौरन हिजबुल्लाह के साथ इजरायली सेना की जमकर...
01:32 PM Oct 01, 2024 IST | Ritu Shaw

Israel Attack On Hezbollah: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। इजराइल की सेना ने दक्षिण लेबनान में जमीन पर सैन्य घुसपैठ चालू कर दी है। इस दौरन हिजबुल्लाह के साथ इजरायली सेना की जमकर मुठभेड़ हुई है। बीते दिनों में पहले पेजर, फिर वॉकी-टॉकी में धमाके और फिर हवाई हमलों के बाद इजरायल ने जमीन पर सेना को उतार दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों, पूर्वी बेका घाटी और बेरूत पर हुए इजरायली हमलों (Israel Attack On Hezbollah) में कम से कम 95 लोग मारे गए और 172 घायल हुए हैं।

सबसे जाबांज टुकड़ी ने संभाला मोर्चा

इजरायली सेना के मुताबिक लेबनान में ऑपरेशन सोमवार रात को शुरू हुआ और इसमें एलीट 98वीं डिवीजन शामिल थी, जिसे दो सप्ताह पहले गाजा से उत्तरी मोर्चे पर तैनात किया गया था। यहां ये टुकड़ी महीनों से हमास के खिलाफ लड़ रही थी। पिछले सप्ताह इजरायल ने ईरान के सबसे शक्तिशाली मध्य पूर्व प्रॉक्सी हिजबुल्लाह को भारी झटका देते हुए बेरूत में इसके लीडर हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी। हिजबुल्लाह के खिलाफ दशकों में अपनी सबसे बड़ी सफलताओं के बावजूद, इजरायल ने संकेत दे दिया है कि वह लेबनान पर पूर्ण आक्रमण के लिए तैयार है, जिसका घोषित उद्देश्य हिजबुल्लाह रॉकेटों से भागे अपने हजारों नागरिकों को उत्तरी सीमा के पास अपने ठिकानों पर सुरक्षित वापस लाना है।

पीछे हटी लेबनानी सेना

लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि इजरायली टुकड़ियां टोही और जांच अभियानों के लिए रात भर लेबनान में घुसी थीं। सूत्र ने कहा कि लेबनानी सैनिक सीमा पर स्थित ठिकानों से भी पीछे हट गए हैं। हालांकि लेबनानी सेना के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। बता दें कि लेबनान की सेना ऐतिहासिक रूप से इजरायल के साथ प्रमुख संघर्षों से दूर रही है, और शत्रुता के पिछले वर्ष में भी इजरायली सेना पर गोलीबारी नहीं की है।

अमेरिका और ईरान भी उतरेंगे जंग में?

लेबनान में इजरायल के ऑपरेशन के बाद इस जंग में अमेरिका और ईरान के भी शामिल होने का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। क्योंकि कमर टूटने के बाद भी हिजबुल्लाह अभी पीछे हटने के इरादे जाहिर नहीं कर रहा है। नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह के उप नेता नईम कासिम ने सोमवार को कहा कि "प्रतिरोध बल जमीनी लड़ाई के लिए तैयार हैं।" कासिम के मुताबिक हिजबुल्लाह इजरायली क्षेत्र में 150 किमी (93 मील) की गहराई तक रॉकेट दागना जारी रखे हुए है। व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग ने लेबनान में इजरायल की जमीनी कार्रवाई पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया, लेकिन सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने युद्धविराम का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें- Kamala Harris McDonald's: कमला हैरिस ने मैक डॉनल्ड्स में काम करने की बात पर ट्रम्प को दिया करारा जवाब

Tags :
Hezbollah destructionHezbollah military powerHezbollah vs Israeli armyIsrael attack on HezbollahIsrael attacks Hezbollah strongholdIsrael Hezbollah war updateIsrael Lebanon conflict 2024Israeli airstrikes LebanonIsraeli army enters LebanonIsraeli defense forces in LebanonIsraeli military operation LebanonLebanon war 2024Middle East conflict newsWill Hezbollah be destroyed
Next Article