Israel and Hashem Safieddine: नसरल्लाह के बाद उसका उत्तराधिकारी भी गायब, क्या इजरायल ने कर दिया बड़ा खेल?
Israel and Hashem Safieddine: इजरायल के ताबड़तोड़ हमले झेल रहे हिजबुल्लाह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को बताया कि हाल ही में इजरायल द्वारा हवाई हमले में ढेर किए गए हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन (Israel and Hashem Safieddine) से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सफीदीन शुक्रवार से संपर्क में नहीं हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इजरायल ने सफीदीन को एक अन्य हवाई हमले में मार गिराया है।
बेरूत हमले में मारा गया सफीदीन
इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ी मुहीम छेड़ते हुए गुरुवार देर रात बेरूत के दक्षिणी शहरों पर एक बड़ा हमला किया था। जिसके बारे में अमेरिकी न्यूज एजेंसियों ने दावा किया है कि इस हमले में भूमिगत बंकर में छिपा हाशेम सफीदीन मारा जा चुका है। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक बेरूत के दहियाह शहर में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले के चलते लेबनानी बचावकर्मी अपना अभियान शुरू नहीं कर पा रहे हैं। एक बार हमले के रुकने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हिजबुल्लाह खामोश
हमले के बाद से हिजबुल्लाह ने सफीदीन पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इजरायली लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने शुक्रवार को कहा कि सेना अभी भी गुरुवार रात के हवाई हमलों का आकलन कर रही है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया गया था। नसरल्लाह के कथित उत्तराधिकारी का जाना हिजबुल्लाह और उसके संरक्षक ईरान के लिए एक और झटका होगा। पिछले कुछ हफ्तों में इस क्षेत्र में इजरायली हमलों में तेज़ी आई है, जिससे हिजबुल्लाह का नेतृत्व खत्म हो गया है।
एक के बाद एक शहर निशाने पर
लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इजरायल ने शनिवार को लेबनान में अपना संघर्ष बढ़ाते हुए उत्तरी शहर त्रिपोली में अपना पहला हमला किया। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लगभग एक साल तक गोलीबारी के बाद हाल में अपने सैनिकों को जमीनी संघर्ष के लिए सीमा पार भेज दिया है। इजरायल के इस कदम से इस युद्ध में अमेरिका और ईरान के सीधे उतरने की आशंका कई गुना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान की पार्टी एस जयशंकर को अपने आंदोलन शामिल होने का देगी न्यौता
.