• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India vs Canada: भारत ने कनाडा को दिया मुंहतोड़ जवाब, ट्रूडो सरकार के इल्जामों को बताया 'बेतुका'

India vs Canada: भारत ने सोमवार को कनाडा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। यह जवाब उस एक कूटनीतिक संचार के बाद आया जिसमें भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को उस देश में एक जांच से संबंधित 'दिलचस्प व्यक्तियों' के रूप...
featured-img

India vs Canada: भारत ने सोमवार को कनाडा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। यह जवाब उस एक कूटनीतिक संचार के बाद आया जिसमें भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को उस देश में एक जांच से संबंधित 'दिलचस्प व्यक्तियों' के रूप में बताया गया।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने इन आरोपों को निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के घरेलू एजेंडे से जुड़े हैं, और उनके "भारत के प्रति शत्रुता" को लंबे समय से पहचान लिया गया है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

MEA ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार इन हास्यास्पद आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे से जोड़ती है, जो वोट बैंक राजनीति के इर्द-गिर्द घूमता है।"

बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ट्रूडो की भारत के प्रति शत्रुता पहले से स्पष्ट है। 2018 में उनका भारत दौरा, जो वोट बैंक को खुश करने के लिए था, उनके लिए अप्रिय साबित हुआ। उनके मंत्रिमंडल में ऐसे लोग शामिल रहे हैं जो भारत के खिलाफ चरमपंथी और अलगाववादी एजेंडे से जुड़े रहे हैं।"

MEA ने यह भी कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त की गतिविधियों पर भारत ने ध्यान दिया है जो वर्तमान कनाडाई सरकार के राजनीतिक हितों को साधती हैं।

क्या है पूरा मामला?

कनाडाई प्रधानमंत्री के खिलाफ भारतीय आरोप उस समय आए हैं जब ट्रूडो की सरकार अपने राजनीतिक प्रणाली में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों के तहत आलोचना का सामना कर रही है। MEA ने कहा कि ट्रूडो की हालिया कार्रवाई भारतीय राजनयिकों के खिलाफ उनके खिलाफ उठाए गए कदमों का हिस्सा है।

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा हर्दीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार के कथित संलिप्तता के आरोप लगाने के बाद भारत-कनाडा संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने इन आरोपों को 'बेतुका और प्रेरित' बताते हुए खारिज किया और कनाडाई राजनयिकों के खिलाफ कदम उठाए।

भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इन "बनावटी" आरोपों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

यह भी पढ़ें: Colombo: श्रीलंका की नई सरकार ने दिए कई हाई-प्रोफाइल मामलों में पुनः जांच के आदेश दिए

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो