राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

India-USA: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर व्हाइट हाउस ने बोलने से किया इनकार, बोला- इस पर चर्चा होनी शेष

India-USA: नई दिल्ली। यूएसए के व्हाइट हाउस ने सोमवार को खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की नाकाम साजिश के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उसने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक...
01:08 PM Jun 18, 2024 IST | Prashant Dixit

India-USA: नई दिल्ली। यूएसए के व्हाइट हाउस ने सोमवार को खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की नाकाम साजिश के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उसने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत दौरे पर हैं। वह ही इस पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस विषय पर बोलने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।

जेक सुलिवन का भारत दौरा

जॉन किर्बी ने कहा कि हारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की चर्चा का मुख्य उद्देश्य अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों की तलाश करना था। जब उभरती हुई प्रौद्योगिकी की बात आती है। अभी जेक सुलिवन 17 से 18 जून तक की दिल्ली यात्रा पर हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की पहली भारत यात्रा है। वहीं अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल की वार्षिक बैठक में भाग लिया।

दोनों देश के एनएसए की बैठक

बैठक राजधानी नई दिल्ली में आयोजित (India-USA) हुई। यह दोनों देशों के बीच दूसरी आईसीईटी की बैठक है। जो 17 और 18 जून को हो रही है। इस बैठक में भारत और अमेरिका की तरफ से एक फैक्ट शीट जारी की गई है। जिसमें कहा गया "अंतरिक्ष में अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने, मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए एक रणनीतिक (India-USA) ढांचे के समापन का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर (India-USA) में इसरो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उन्नत प्रशिक्षण शुरू करने की दिशा में काम करेगा।

यह भी पढ़े: अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ लिए आरोपी

यह भी पढ़ें : एक-दो दिन में लेंगे उचित निर्णय - किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे का बड़ा...

Tags :
Gurpatwant Singh PannuIndiaIndia-USAKhalistani TerroristKhalistani Terrorist Gurpatwant Singh PannuKhalistani Terrorist PannuTerrorist PannuUSAWhite House on Pannuअमेरिकाआतंकवादी पन्नूखालिस्तानी आतंकवादीखालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नूखालिस्तानी आतंकवादी पन्नूगुरपतवंत सिंह पन्नूपन्नू पर व्हाइट हाउसभारतभारत-अमेरिका
Next Article