Imran Khan Jail Conditions: इमरान खान के स्वास्थ्य पर खतरा? PTI ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल
Imran Khan Jail Conditions: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में एकांत कारावास में ‘डेथ सेल’ में रखा गया है, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सोमवार को यह दावा किया।
PTI के केंद्रीय सूचना सचिव शेख वकास अकराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इमरान खान को आतंकवादियों के लिए बनाए गए सेल में रखा गया है। उन्होंने कहा, "इमरान खान को डेथ सेल में रखा गया है, उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है। दोषी ठहराए जाने से पहले भी उन्हें इसी सेल में रखा गया था।"
अकरम ने खान के साथ किए जा रहे व्यवहार की कड़ी निंदा की और इसे उनके मनोबल को तोड़ने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अदालत के आदेशों के बावजूद खान को परिवार और राजनीतिक सहयोगियों से मिलने की अनुमति नहीं दी।
उन्होंने कहा, "अदालत ने छह लोगों को इमरान खान से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन इन मुलाकातों को अब तक होने नहीं दिया गया है। अदालत के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। यहां तक कि इमरान खान की पत्नी को भी दो बार उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई, और इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।" PTI ने इस मुद्दे पर अदालत की अवमानना याचिका दायर की है, लेकिन फिर भी मुलाकातों पर रोक जारी है।
स्वास्थ्य को लेकर चिंता
पार्टी ने इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर चिंता जताई है। शेख वकास अकराम ने बताया कि जेल प्रशासन ने खान को उनके निजी डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी है। साथ ही, उनके लिए किताबें और समाचार पत्र भी रोक दिए गए हैं। हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि इमरान खान को 5 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वे जेल में हैं।
यह भी पढ़ें: US First Lady Melania Trump: कैपिटल हिल पर मेलानिया ट्रंप का संबोधन, 'टेक इट डाउन' एक्ट को लेकर बड़ा ऐलान