राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Houthi Attacks Isreal: पहली बार इजरायल के मध्य तक पहुंची हूती विद्रोहियों की मिसाइल, नेतन्याहू की दो टूक- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

Houthi Attacks Isreal: ईरान समर्थित विद्रोही समूह हूती ने इजरायल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इजरायल के लिए यह हमला इसलिए अधिक चिंतित करने वाला है क्योंकि यह पहली बार है जब ऐसी कोई मिसाइल इजरालय के...
10:29 PM Sep 15, 2024 IST | Ritu Shaw

Houthi Attacks Isreal: ईरान समर्थित विद्रोही समूह हूती ने इजरायल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इजरायल के लिए यह हमला इसलिए अधिक चिंतित करने वाला है क्योंकि यह पहली बार है जब ऐसी कोई मिसाइल इजरालय के मध्य तक जा पहुंची है। इसके अलावा इस मिसाइल की रफ्तार ने भी इजरायल की सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी को चौकन्ना कर दिया है। हूती समूह (Houthi Attacks Isreal) के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बयान जारी कर कहा कि इस नई मिसाइल ने केवल 11.5 मिनट में 2,040 किमी (1270 मील) की दूरी तय की। यदि इस दावे को सही माना जाए तो मिसाइल को ट्रिगर होने से लेकर टार्गेट तक पहुंचने के दौरान ट्रेस और नष्ट करना दुष्कर होगा और हमले की घातकता बढ़ जाएगी।

इजरायल का दावा- हवा में नष्ट हुई

इजरायल का दावा है कि इस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया गया है। शुरूआत में इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि मिसाइल एक खुले क्षेत्र में गिरी थी। लेकिन बाद में बयान जारी कहा कि यह संभवतः हवा में टुकड़े-टुकड़े हो गई थी, और इसके टुकड़े खेतों में और रेलवे स्टेशन के पास गिरे थे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं हूतियों की तरफ से याह्या सरिया ने कहा कि समूह इतने पर रुकने वाला नहीं है। इजरायल को भविष्य में और हमलों (Houthi Attacks Isreal) के लिए तैयार रहना चाहिए।

सरिया ने कहा, "क्योंकि हम 7 अक्टूबर के ऑपरेशन की पहली वर्षगांठ के करीब पहुंच रहे हैं, जिसमें होदेदाह शहर पर इसके आक्रमण का जवाब देना भी शामिल है। इसलिए यह सिर्फ शुरुआत है।"

नेतन्याहू की दो टूक- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद दो टूक शब्दों में हूतियों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान से जुड़े हूतियों को इस हरकत के लिए "भारी कीमत" चुकानी पड़ेगी। गौरतलब है कि अक्टूबर में इजरायल पर हमास के हमले के साथ गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूतियों ने इजरायल पर बार-बार मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हालांकि यह पहली बार था जब हूतियों की मिसाइल इजरायल में इतने भीतर तक मार करने में कामयाब हुई है।

यह भी पढ़ें- SpaceX Crew Return: स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन मिशन सफल, दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेसवॉक

Tags :
First Houthi missile central IsraelHouthi missile attack Israel 2024Houthi missile central IsraelHouthi missile hits central IsraelHouthi missile no injuries IsraelHouthi missile reaches IsraelHouthi missile strike IsraelHouthi missile strike Israel newsIsrael Houthi missile threatMissile reaches central Israel Houthi
Next Article