राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hamas Chief Ismail Haniyeh: हमास चीफ इस्माइल हानिये का अंत, इजरायल ने ईरान में घुसकर मौत के घाट उतारा

Hamas Chief Ismail Haniyeh Death: इजरायल ने 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हमले कर अपने 2 बड़े दुश्मनों का सफाया कर दिया है जहा बीते मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया तो बुधवार की...
12:18 PM Jul 31, 2024 IST | Avdhesh

Hamas Chief Ismail Haniyeh Death: इजरायल ने 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हमले कर अपने 2 बड़े दुश्मनों का सफाया कर दिया है जहा बीते मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया तो बुधवार की सुबह इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन हमास के चीफ इस्माइल हानिये को तेहरान में मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक हमास की ओर से दावा किया गया है कि तेहरान में एयर स्ट्राइक हमले में इस्माइल हानिये की हत्या कर दी गई है. बता दें कि इन 2 लोगों की मौत के बाद मध्य पूर्व एशिया में बड़ी हलचल शुरू हो गई है.

दरअसल इस्माइल हानिया पर इजराइल की ओर से एक मिसाइल अटैक किया गया था जब वह तेहरान में रुका हुआ था. इजराइल का यह हमला बुधवार सुबह हुआ जिसमें उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया है. बताया जा रहा है कि हानिये ईरान के राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान में आया था. मालूम हो कि इस्माइल हानिये ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले की पूरी प्लानिंग की थी जिसके बाद आज इजराइल ने बदला लिया है. हानिये 2006 से हमास का चीफ कमांडर रहा है.

क्या बोला हमास?

वहीं हानिये की मौत पर हमास की ओर से बयान भी सामने आया है जहां आतंकी संगठन ने कहा है कि हानिये की हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है और हमास ने इजराइल से बदला लेने की बात भी कही है. इधर ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) का कहना है कि बुधवार तड़के हमला किया गया था. मालू हो कि इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 से चल रही है उस दौरान हमास ने इजरायल पर हमला बोला था जिसमें 1200 लोगों की जान चली गई थी. वहीं हमास ने 250 नागरिकों को भी बंधक बना लिया था.

कौन था हमास का चीफ हानिये?

बता दें कि हानिये आतंकी संगठन हमास का नेता था और इसी साल अप्रैल में उसके 3 बच्चों की मौत हुई थी. वहीं पिछले महीने उसकी बहन की मौत हुई थी. हानिये का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था जहां उसने गाजा इस्लामिक विश्वविद्यालय में अरबी साहित्य का अध्ययन किया था. 2006 में हमास का चुनाव जीतने के बाद वह संगठन का नेता बना. हानिये आमतौर पर कतर में रहता था.

Tags :
Hamashamas chief ismail haniyehhamas chief ismail haniyeh killedhamas leader ismail haniyehhamas's political leader ismail haniyehismail haniyehismail haniyeh deadismail haniyeh in iranismail haniyeh killedismail haniyeh killed in iranIsrael Hamas Warइजराइलइजराइल हमासइस्माइल हानियाहमास चीफहमास चीफ इस्माइल हानिया की मौतहमास प्रमुख इस्माइल हानियाहमास प्रमुख की मृत्यु
Next Article