• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Card VISA: अमेरिका में बसना होगा आसान, डोनाल्ड ट्रंप की ‘गोल्ड कार्ड’ स्कीम से छात्रों को राहत

Gold Card VISA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक नई ‘गोल्ड कार्ड’ नागरिकता पहल की घोषणा की
featured-img

Gold Card VISA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक नई ‘गोल्ड कार्ड’ नागरिकता पहल की घोषणा की, जिससे अमेरिकी विश्वविद्यालयों से स्नातक भारतीय छात्रों को नौकरी मिलने में आसानी होगी। यह कदम भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप ने इस योजना का अनावरण अपने पहले कैबिनेट बैठक में किया। इस पहल के तहत, अमेरिकी कंपनियां ऐसे विदेशी छात्रों को नौकरी देने के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ खरीद सकती हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालयों से स्नातक किया है।

क्या है ‘गोल्ड कार्ड’ योजना?

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका में आने वाले होनहार छात्र, जो हार्वर्ड, येल, व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस जैसे टॉप विश्वविद्यालयों से पढ़ाई पूरी करते हैं, उन्हें अक्सर नौकरी के प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन वीजा अनिश्चितता के कारण कंपनियां इन्हें रद्द कर देती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रंप ने ‘गोल्ड कार्ड’ योजना पेश की है।

कैसे करेगा काम?
  • अमेरिकी कंपनियां ‘गोल्ड कार्ड’ खरीदकर विदेशी छात्रों को नौकरी दे सकेंगी।
  • इस योजना से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और सरकारी कर्ज को कम करने में मदद मिलेगी।
  • ‘गोल्ड कार्ड’ केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य निवेशकों और व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद होगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का इमिग्रेशन सिस्टम अब तक सही ढंग से मॉनेटाइज नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यवसाय अमेरिका में काम कर रहे हैं, उन्हें कोई टैरिफ नहीं देना होगा, लेकिन जो कंपनियां बाहर से संचालन कर रही हैं, उन्हें टैरिफ देना होगा।

ट्रंप ने यह भी कहा कि यह योजना अमेरिका में "उत्पादक" लोगों को बनाए रखने में मदद करेगी और देश के कर्ज को चुकाने में भी कारगर होगी। उन्होंने कहा, "अगर कोई व्यक्ति 5 मिलियन डॉलर का निवेश करता है, तो इससे नौकरियां पैदा होंगी और अमेरिका का कर्ज कम होगा।" राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह योजना बहुत लोकप्रिय होगी और कंपनियां इसे बड़े पैमाने पर अपनाएंगी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी।"

यह भी पढ़ें: Yogi After Mahakumbh: महाकुंभ के समापन अवसर पर सीएम योगी ने की संगम तट पर सफाई और पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो