Donald Trump rally shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, PM मोदी ने कही ये बात
Donald Trump rally shooting: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिका में चुनावी गतिविधियां चरम पर हैं। इसी बीच पेन्सिलवेनिया में आयोजित रैली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलने से हड़कंप मच गया है। राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। उनके दाहिने कान पर गोली (firing in Former US President donald trump) लगी है। इस हमले के बाद दुनिया भर के नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है।
डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित
वहीं, सीक्रेट सर्विस ने एक बयान (Attack on Trump) में कहा है, "डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए गए हैं। ट्रंप के मंच से उतरने के बाद पुलिस ने रैली ग्राउंड को खाली करा दिया। सीक्रेट सर्विस इस घटना की हत्या की कोशिश के रूप में जांच कर रही है। इस बीच FBI की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। "
ट्रंप पर गोलीबारी से पीएम नरेंद्र मोदी चिंतित
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।"
ट्रंप पर गोलीबारी को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी को लेकर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान जारी किया है। सोशल मीडिया X पर लिखा है, "मुझे पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और ठीक हैं। मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हम आगे की जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें: Sky Diving Day : 53 की उम्र में स्काई डाइविंग कर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- पर्यटन को नई ऊंचाई छूते देख रहा
ये भी पढ़ें: BJP Meeting : लोकसभा चुनाव में BJP की कम सीट आने में विदेशी ताकतों का हाथ, कार्यसमिति में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज