राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में रहा भूकंप का केंद्र

Earthquake In Pakistan: बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आए 5.3 तीव्रता के भूकंप ने पाकिस्तान (Earthquake In Pakistan) के कई हिस्सों को हिला कर रख दिया, जिनमें इस्लामाबाद भी शामिल है। खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के कई...
09:33 PM Nov 13, 2024 IST | Ritu Shaw

Earthquake In Pakistan: बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आए 5.3 तीव्रता के भूकंप ने पाकिस्तान (Earthquake In Pakistan) के कई हिस्सों को हिला कर रख दिया, जिनमें इस्लामाबाद भी शामिल है। खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के कई हिस्सों में महसूस किए गए इस भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई, जबकि संयुक्त राज्य भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने इसे 5.1 बताया। इस्लामाबाद के नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पर्वत क्षेत्र में था और इसकी गहराई 220 किलोमीटर थी।

कई क्षेत्रों में महसूस हुए झटके

यह भूकंप सुबह 10:13 बजे (पाकिस्तान समय) आया, जिसे USGS और पाकिस्तान मौसम विभाग दोनों ने पुष्टि की। एहतियात के तौर पर, झटकों के दौरान निवासियों ने अपने घरों को खाली कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में इसके झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें: Arsh Dalla Arrested: कनाडा में गिरफ्तार हुआ कुख्यात गैंगस्टर अर्श डल्ला, भारत में हैं आतंकवादी घोषित

Tags :
earthquake depth 220 kmEarthquake In PakistanHindukush mountain rangeIslamabad earthquake newsKhyber-Pakhtunkhwa tremorsPakistan Meteorological Departmentseismic activity PakistanUnited States Geological SurveyUSGS earthquake measurement
Next Article