राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Donald Trump: जानलेवा हमले की जगह वापिस जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मस्क से इंटरव्यू के दौरान किया बड़ा खुलासा

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अक्टूबर में बटलर, पेनसिल्वेनिया का दौरा करेंगे। बता दें कि यह वही जगह है जहां 13 जुलाई को ट्रंप पर एक जानलेवा हमला हुआ...
07:12 PM Aug 14, 2024 IST | Ritu Shaw

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अक्टूबर में बटलर, पेनसिल्वेनिया का दौरा करेंगे। बता दें कि यह वही जगह है जहां 13 जुलाई को ट्रंप पर एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। हमलावर ने ट्रंप के सिर को निशाना बनाते हुए गोली चलाई थी, जो संयोग से उनके कान को छूकर निकल गई। डोनाल्ड ट्रंप ने बटलर जाने से जुड़ी जानकारी बिलेनियर इलोन मस्क से सोशल मीडिया पर चर्चा के दौरान कही।

मस्क के साथ इंटरव्यू

गौरतलब है कि ट्रंप ने सोमवार को एलन मस्क के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो घंटे का फ्रेंडली इंटरव्यू दिया था। गौरतलब है कि एक्स के मालिकाना हक वाले मस्क ने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद खुलकर उनके समर्थन की घोषणा की थी। इंटरव्यू के दौरान ट्रंप और मस्क ने जमकर एक दूसरे की प्रशंसा की। यह बात थोड़ी सी इसलिए चौंकाती है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी मस्क की कंपनी टेस्ला और उसके जैसी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं के लिए राज्य द्वारा दिए गए समर्थन का विरोध करते रहे हैं। लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लंबे समय से आलोचक रहे ट्रंप ने मस्क के समर्थन के बाद अपना रुख बदल लिया है। सोमवार को उन्होंने टेस्ला द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक कारों को "अविश्वसनीय" बताया। बता दें कि मस्क ने भी 2020 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया था, लेकिन तब से वे दक्षिणपंथी हो गए हैं।

ट्रंप ने फिर दिए गलत बयान

जानकारों का कहना है कि इस साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कई भ्रामक और गलत बयान दिए। लेकिन मस्क ने उन्हें ना तो टोका और ना ही पलट कर कोई सवाल पूछा। जैसे कि अन्य देश अपने जेलों से अपराधियों को दक्षिणी अमेरिकी सीमा पार भेज रहे हैं, या यह कि बेकन की कीमतें चार या पांच गुना बढ़ गई हैं। विश्लेषकों के मुताबिक यह बातचीत ट्रंप द्वारा अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के मुकाबले अधिक सुर्खियां बटोरने का प्रयास थी।

हैरिस vs ट्रंप

बता दें कि हमले के बाद ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के मुकाबले काफी आगे नजर आ रहे थे। लेकिन कमला हैरिस के रेस में आ जाने से स्थिति काफी हद तक बदल गई है। ऐसे में ट्रंप को अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए गलत बयानी का सहारा लेना पड़ रहा है। ट्रंप कई चुनावी राज्यों में बिडेन से आगे चल रहे थे, लेकिन अब उन्हीं राज्यों में से कुछ में हैरिस से पीछे चल रहे हैं। इस साक्षात्कार के बाद हैरिस के चुनावी अभियान के प्रवक्ता जोसेफ कॉस्टेलो ने तीखा निशाना साधते हुए कहा, "ट्रम्प का पूरा अभियान इलोन मस्क और खुद जैसे लोगों की सेवा में है - आत्म-मुग्ध अमीर लोग जो मध्यम वर्ग को बेच देंगे।"

एक्स (ट्विटर) पर ट्रंप की वापसी

ट्रम्प पर प्रतिष्ठित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 2021 में बैन लगा दिया था, जो तब ट्विटर था। लेकिन मस्क के समर्थन के बाद उन्हें एक्स अकाउंट को फिर से शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Doda Terrorist Encounter: केवल जांबाज़ सिपाही ही नहीं, शानदार हॉकी प्लेयर भी थे डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह

Tags :
Donald TrumpDonald Trump interview issues Elon Musk tech problemsElon MuskElon Musk and Donald Trump interview problemsMusk interview technical difficultiesMusk interview technical errorsRambling Trump interviewTech glitches in Trump Musk interviewTech issues during Trump Musk discussionTrump announces Butler tripTrump Butler shooting incidentTrump Butler visit OctoberTrump interview with Musk disruptedTrump Musk interview breakdownTrump returns to Butler
Next Article