राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Donald Trump Net Worth: राष्ट्रपति चुनाव से पहले मालामाल हो गए डोनाल्ड ट्रंप, जानें कुल कितनी नेटवर्थ..?

Donald Trump Net Worth: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। अगले कुछ घंटों में पूरी तरह स्थिति साफ़ हो जाएगी कि अमेरिका का नया किंग कौन होगा..? पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के...
10:08 AM Nov 06, 2024 IST | Surya Soni

Donald Trump Net Worth: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। अगले कुछ घंटों में पूरी तरह स्थिति साफ़ हो जाएगी कि अमेरिका का नया किंग कौन होगा..? पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन वोटिंग के बाद शुरूआती परिणाम में ये मुकाबला एकतरफा नज़र आ रहा है। शुरूआती काउंटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने भारी बढ़त बना ली है। ऐसे में एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप चुने जा सकते हैं। चलिए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति (Donald Trump Net Worth) और कारोबार से जुड़ी पूरी जानकारी...

रियल एस्टेट टाइकून थे उनके पिता:

बता दें डोनाल्ड ट्रंप के परिवार का अमेरिका में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार रहा है। उनके पिता फ्रेड ट्रंप रियल एस्टेट टाइकून माने जाते थे। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति बनने में भी रियल एस्टेट कारोबार का योगदान रहा है। हालांकि उनका ये सफर इतना आसान भी नहीं रहा था। उन्होंने अपने पिता से कर्जा लेकर अपना रियल एस्टेट कारोबार शुरू किया था। उनके पिता की सिर्फ 43 साल की उम्र में मौत हो गई थी। ये डोनाल्ड ट्रंप के जीवन का सबसे बड़ा झटका माना जाता है। लेकिन फिर ट्रम्प ने अपने पिता की तरह रियल एस्टेट कारोबार में एक ख़ास पहचान बनाई।

डोनाल्ड ट्रंप की कुल कितनी नेटवर्थ..?

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की रेस में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के बड़े कारोबारियों में शुमार है। उन्होंने राजनीति में आने से पहले रियल एस्टेट में काफी बड़ा योगदान दिया। फोर्ब्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 8 बिलियन डॉलर है। ट्रंप फोर्ब्स रियल-टाइम अरबपतियों की लिस्ट में दुनिया के 357वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अक्टूबर 2024 में उनकी कुल संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली है। एक महीने में ट्रम्प को 4 बिलियन डॉलर का कुल फायदा पहुंचा है। यह चुनाव में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते हुआ है। उनकी कंपनी के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला है।

इन कंपनियों के मालिक हैं ट्रंप:

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की रेस आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के अलावा अन्य देशों में काफी कारोबार चलते हैं। होटल से लेकर मीडिया कंपनी तक उनकी देखरेख में मोटा मुनाफा कमा रही हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डोनाल्ड ट्रंप को अपने पिता से कुल 413 मिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी। अब उनके अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने की संभावना के साथ ही उनकी कंपनियों के शेयरों में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, रिजल्ट में हो सकती है देरी

Tags :
Donald TrumpDonald Trump assets and net worthDonald Trump business net worthDonald Trump fortune 2024Donald trump net worthDonald Trump net worth 2024Donald Trump wealth analysisHow much is Donald Trump worthluxury real estatereal estate expansionTrump brandtrump net worthTrump Towers India
Next Article