Trump held in contempt of court: कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अवमानना का दोषी ठहराया, 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया
Donald Trump held in contempt of court: न्यूयॉर्क। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई मुकदमों में फंसे डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने अवमानना(contempt of court) का भी दोषी ठहराया । उनके उपर 9 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया। यह जुर्माना मुंह बंद करने के लिए धन देने के मामले में सार्वजनिक बयान देने से रोकने वाले आदेश का बार बार उल्लंघन करने पर लगाया गया। कोर्ट ने आदेश का दोबारा उल्लंघन करने पर उन्हें जेल भेजने की चेतावनी भी दी।
2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप मुश्किल में
यह फैसला रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति (Donald Trump) के लिए एक कड़ी फटकार थी। ट्रंप ने कहा था कि वह अपने स्वतंत्र भाषण के अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। अमेरिका में वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होने हैं। इसमें वर्तमान राष्ट्रपति बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के बीच सीधा मुकाबला है। ट्रंप पर 10 मामलों के उल्लंघन का आरोप था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अदालत आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी। अदालत ने जुर्माना भरने के लिए ट्रंप को शुक्रवार शाम तक का समय दिया।
यह भी पढ़ें-देशद्रोह के आरोपों में घिरे रविंद्र सिंह भाटी ने विपक्ष को दिया बड़ा जवाब: Exclusive Interview
ट्रंप को विवादित भड़काऊ पोस्ट हटाने का आदेश
यह अर्थदंड पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति (Donald Trump)के लिए बड़ा झटका है। कानूनी मुकदमों का सामना कर रहे (Donald Trump) इसके साथ ही कोर्ट ने ट्रंप को विवादित भड़काऊ पोस्ट हटाने का आदेश भी दे दिया। trump-held-in-contempt-of-court मामले में गवाहों, ज्यूरी और अन्य के संबंध में सार्वजनिक बयान न देने का आदेश था । ट्रंप के खिलाफ अन्य आदेशों के उल्लंघन मामले में भी अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- Yamunotri Temple: अक्षय तृतीया से खुलेगा यमुनोत्री मंदिर का कपाट, जानें दर्शन और आरती का समय