• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Canada On Trump Tariff: कनाडा ने लगाए जवाबी टैरिफ, अमेरिका ने दी और कड़ी सजा की धमकी

Canada On Trump Tariff: कनाडा ने बुधवार को अमेरिका से आने वाले सामान पर 25% प्रतिशोधी टैरिफ लगाने की घोषणा की।
featured-img

Canada On Trump Tariff: कनाडा ने बुधवार को अमेरिका से आयातित लगभग 30 अरब कैनेडियन डॉलर (20.8 अरब अमेरिकी डॉलर) के सामान पर 25% प्रतिशोधी टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह कदम अमेरिका द्वारा वैश्विक इस्पात और एल्युमिनियम आयात पर लगाए गए भारी शुल्क के जवाब में उठाया गया है।

डॉलर के बदले डॉलर की कार्रवाई

कनाडा के वित्त मंत्री डॉमिनिक लेब्लांक ने कहा कि नए टैरिफ अमेरिकी इस्पात और एल्युमिनियम उत्पादों के साथ-साथ कंप्यूटर और खेल के सामान जैसी उपभोक्ता वस्तुओं पर लागू होंगे। ये प्रतिबंध अमेरिकी टैरिफ के बराबर हैं और गुरुवार को न्यूयॉर्क समयानुसार 12:01 बजे से प्रभावी होंगे।

"अनुचित और अस्वीकार्य" – मेलानी जोली

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अमेरिकी टैरिफ को "अनुचित और अस्वीकार्य" करार दिया और कहा कि वह इस मुद्दे को ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के सामने उठाएंगी। उन्होंने कहा, "हमें इस बेतुके फैसले के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा।" इस महीने की शुरुआत में भी कनाडा ने ट्रंप प्रशासन के 25% टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर लगभग 30 अरब कैनेडियन डॉलर के टैरिफ लगाए थे।

"हम चुप नहीं बैठेंगे" – डॉमिनिक लेब्लांक

लेब्लांक ने स्पष्ट किया कि कनाडा अपने इस्पात और एल्युमिनियम उद्योगों के खिलाफ इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "हमारे प्रतिष्ठित इस्पात और एल्युमिनियम उद्योगों को निशाना बनाया जा रहा है, और हम इसे चुपचाप नहीं सहेंगे।"

ऑटोमोबाइल उद्योग बंद करने की धमकी

मंगलवार को, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओंटारियो सरकार द्वारा बिजली निर्यात पर अधिभार लगाने से नाराज होकर कनाडा से आने वाले इस्पात और एल्युमिनियम पर पहले से लागू 25% शुल्क को बढ़ाकर 50% कर दिया।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, "मैंने अपने वाणिज्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कनाडा से अमेरिका में आने वाले इस्पात और एल्युमिनियम पर अतिरिक्त 25% टैरिफ जोड़ें, जिससे यह 50% हो जाएगा। कनाडा दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।" उन्होंने कनाडा के ऑटोमोबाइल उद्योग को बंद करने की भी धमकी दी।

ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, "यदि कनाडा ने अन्य अनुचित टैरिफ नहीं हटाए, तो मैं 2 अप्रैल से कनाडा से अमेरिका में आने वाली कारों पर शुल्क को और अधिक बढ़ा दूंगा। इससे कनाडा का ऑटोमोबाइल उद्योग स्थायी रूप से बंद हो जाएगा।"

यह भी पढ़ें: Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन कैसे हुआ हाईजैक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो