• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, पुलिस वैन को बनाया निशाना

Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक रिमोट-कंट्रोल एक्स्प्लोसिव डिवाइस के फटने (Bomb Blast in Pakistan) से कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान शंघाई...
featured-img

Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक रिमोट-कंट्रोल एक्स्प्लोसिव डिवाइस के फटने (Bomb Blast in Pakistan) से कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा था। इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जैसे कई विदेशी प्रतिनिधि शामिल थे।

पुलिस वैन को बनाया निशाना

घटना बुनर जिले के कंकाई मंडनार क्षेत्र में हुई, जहां आतंकवादियों ने एक मोबाइल पुलिस वैन को निशाना बनाया। घायल अधिकारियों में एक उप-निरीक्षक भी शामिल है, जो गंभीर चोटों का शिकार हुआ है। घटना के बाद, सुरक्षा बलों की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची, क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए व्यापक खोज अभियान चलाया गया। यह हमला दो दिन पहले बन्नू जिले में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (TTP) द्वारा पुलिस लाइनों पर किए गए हमले के बाद हुआ, जिसमें चार पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें: Earthquake in Eastern Turkey: पूर्वी तुर्की में आया 6.1 तीव्रता वाला भूकंप, कोई जनहानि नहीं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो