राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alaska Airlines: लैंडिंग से ठीक पहले पायलट बोला- मुझे फ्लाइट उतारनी ही नहीं आती, यात्रियों में हड़कंप मच गया, जानें आगे क्या हुआ?

Alaska Airlines: कल्पना कीजिए कि आप किसी फ्लाइट में हैं और आपकी यात्रा पूरी होने ही वाली है। लेकिन तभी पायलट अनाउंसमेंट करता है कि उसे फ्लाइट उतारना ही नहीं आता तो आप पर क्या गुजरेगी? हाल ही में ऐसा...
08:29 PM Aug 15, 2024 IST | Ritu Shaw

Alaska Airlines: कल्पना कीजिए कि आप किसी फ्लाइट में हैं और आपकी यात्रा पूरी होने ही वाली है। लेकिन तभी पायलट अनाउंसमेंट करता है कि उसे फ्लाइट उतारना ही नहीं आता तो आप पर क्या गुजरेगी? हाल ही में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला अमेरिका के वायोमिंग से सामने आया। जहां पायलट के चौंकाने वाले खुलासे के बाद अलास्का (Alaska Airlines) की एक फ्लाइट को उसके निर्धारित एयरपोर्ट पर उतारने की बजाय दूसरी जगह डायवर्ट किया गया।

ये है पूरा मामला

फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्काईवेस्ट द्वारा संचालित फ्लाइट 3491 यूएस के वायोमिंग के जैक्सन होल एयरपोर्ट (JAC) पर उतरनी थी। लेकिन पायलट के एक खुलासे ने यात्रियों में हड़कंप मचा दिया। एक यात्री के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट लैंडिंग की तैयारी कर रहे थे, तभी पायलट ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर एक अप्रत्याशित घोषणा की। पायलट ने कहा, ''अरे, मुझे खेद है दोस्तों, लेकिन जैक्सन होल में उतरने के लिए मेरे पास उचित योग्यता नहीं होने के कारण, हमें साल्ट लेक सिटी, यूटा की ओर मोड़ना होगा। हम आपको अगले स्टेप्स के बारे में बताते रहेंगे।’’

नए पायलट का इंतजार

उनकी घोषणा के बाद विमान को साल्ट लेक सिटी की ओर मोड़ दिया गया, जहां एम्ब्रेयर ERJ 175 ट्विन जेट सुरक्षित रूप से उतरा। फ्लाइटअवेयर ने इसकी पुष्टि की है। साल्ट लेक सिटी की ओर मोड़ने के बाद, विमान लगभग डेढ़ घंटे तक जमीन पर रहा और नए पायलट के आने का इंतजार करता रहा। और नए पायलट के कंट्रोल संभालने के बाद ही विमान जैक्सन होल के लिए रवाना हुआ।

यात्रियों का अनुभव

यात्रियों ने लैंडिंग को असाधारण रूप से अशांत बताया, जो कि अब तक का सबसे अशांत अनुभव था। अंततः उड़ान निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से अपने तय मंजिल पर पहुंची।

कंपनी का बयान

हालांकि क्षेत्रीय एयरलाइन स्काईवेस्ट ने फ्लाइट डायवर्जन के लिए "सही कागजी कार्रवाई" की कमी को कारण बताया। एयरलाइन ने बयान में कहा, "फ्लाइट चालक दल से संबंधित कागजी कार्रवाई की त्रुटि को ठीक करने के लिए साल्ट लेक सिटी में थोड़े समय के लिए उतरी। विलंब के बाद फ्लाइट जैक्सन होल तक पहुंची। हालांकि उड़ान को संचालित करने के लिए एक नया पायलट नियुक्त किया गया। लेकिन इसमें शामिल सभी पायलट विमान को उड़ाने और उतारने के लिए योग्य थे; आंतरिक प्रशासनिक त्रुटि और अत्यधिक सावधानी के चलते फ्लाइट को जैक्सन होल से डायवर्ट किया गया।"

यह भी पढ़ें- Donald Trump: जानलेवा हमले की जगह वापिस जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मस्क से इंटरव्यू के दौरान किया बड़ा खुलासा

Tags :
Airline safety concernsAlaska Airlines flight diversionAlaska Airlines news todayAlaska Airlines pilot incidentAviation safety newsEmergency flight diversionFlight emergency landingNot certified to landPilot shocking confessionUnqualified pilot crisis
Next Article