• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Yami Gautam Give Birth To Boy: यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म, कपल के घर गूंजी किलकारी

Yami Gautam Give Birth To Boy: एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर अब माता-पिता बन चुके हैं। बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन यामी ने बेटे को जन्म दिया। कपल ने बेटे का नामकरण भी...
featured-img
Yami Gautam Give Birth To Boy(photo-google)

Yami Gautam Give Birth To Boy: एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर अब माता-पिता बन चुके हैं। बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन यामी ने बेटे को जन्म दिया। कपल ने बेटे का नामकरण भी कर दिया है। जिसकी जानकारी खुद कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। कपल ने अपने बचे का नाम वेदाविद का खुलासा किया।

जाने बेटे के नाम का अर्थ

सभी फैंस कपल के बेटे के नाम को बहुत पसंद कर रहे हैं, नए माता-पिता के रूप में आदित्य धर और यामी गौतम अपने प्यारे बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा कर रहे हैं। कपल ने कहा हमारे बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो और हम पितृत्व की इस अद्भुत राह पर आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित हैं। हमें विश्वास और आशा है कि वह हमारे पूरे परिवार और हमारे प्यारे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।"

जाने अन्य जानकारी

बता दें कि कपल ने जून 2021 में शादी की थी, यामी गौतम और आदित्य धर ने शादी के तीन साल पूरे होने पर अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस असामान्य नाम को रखने का कारण यह है कि यामी, जो वेदाविद के साथ गर्भवती होने के दौरान अनुच्छेद 370 फिल्म में काम कर रही थी। तो बेटा वास्तव में महाभारत के अभिमन्यु के समान था, जिसने अपनी मां के गर्भ से ही सीखा था। जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र किया था।

यह भी पढ़े: Akshay Kumar First Vote: अक्षय कुमार ने पहले बार लोकसभा 2024 चुनाव के लिए डाला वोट, कहा 'मुझे मेरा भारत चाहिए...'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो