राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Karan Johar Twins Baby: कौन हैं करण जौहर के जुड़वां बच्चों की मां? सोशल मीडिया पर डायरेक्टर ने दिया गजब जवाब

Karan Johar Twins Baby: सिनेमा जगत के जबरदस्त डायरेक्टर करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अपने जवाबों के लिए डायरेक्टर हेडलाइंस में छाए रहते हैं। करण जौहर अपने ऊपर उठे सवालों को लेकर ट्रोल्स...
01:22 PM Aug 25, 2024 IST | Anjali Soni
Karan Johar Twins Baby(photo-google)

Karan Johar Twins Baby: सिनेमा जगत के जबरदस्त डायरेक्टर करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अपने जवाबों के लिए डायरेक्टर हेडलाइंस में छाए रहते हैं। करण जौहर अपने ऊपर उठे सवालों को लेकर ट्रोल्स को करारा जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। अब हाल ही में एक यूजर ने उनके बच्चों के बारे में कई सवाल किए है।

करण जौहर की बेटी रूही का वीडियो वायरल

करण जौहर की बेटी रूही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई सेलेब्स अपना कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि श्वेता बच्चन, आयुष्मान खुराना से लेकर नीलम कोठारी, सबा पटौदी जैसे स्टार्स ने प्यार लुटाया है। जिसपर कई अन्य यूजर ने भी अलग से कमेंट किए जिसका जवाब दिए बिना करण नहीं रह पाए।

डायरेक्टर ने यूजर को दिया जवाब

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- 'रूही की मां कौन है? कोई मुझे बताएगा प्लीज, मैं बहुत कन्फ्यूज हूं।' इस यूजर को कमेंट देख करण जौहर ने अलग अंदाज में जवाब दिया। करण जौहर लिखते हैं- 'मैं हूं। मैं आपके कन्फ्यूजन को लेकर काफी चिंतित हूं, तो मुझे आपके इस उचित सवाल का जवाब देना जरूरू लगा।' करण जौहर का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस तरह दिया बच्चों को जन्म

फैंस ने करण जौहर की तारीफ की लिखा- 'करण जौहर आप बेस्ट फादर हैं। आपके अंदर बहुत प्यार है।' बता दें कि डायरेक्टर ने सरोगेसी के जरिए दोनों बच्चों को इस दुनिया में लाया। करण जौहर ने 2017 में अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही का इस दुनिया में स्वागत किया था। करण के दोनों बच्चों का ध्यान उनकी मां हीरू जौहर ही रखती हैं।

यह भी पढ़े: Stree 2 Shooting Location: 'स्त्री 2' की शूटिंग से राजकुमार राव ने बताया डरावना किस्सा, भूतिया लोकेशन पर शूट हुई फिल्म

Tags :
karan joharkaran johar fatherkaran johar Instagramkaran johar kidskaran johar mother namekaran johar twinskaran johar twins motherkaran johar wiferoohi joharwho is karan johar twins motheryashyash joharकरण जौहर
Next Article