राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर ये फिल्में देख बनाएं दिन और भी खास, उमड़ेगा भाई-बहन का प्यार

Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के रिश्ते में कभी प्यार तो कभी लड़ाई चलती रहती हैं। ऐसे में इन्हीं नोकझोंक से दोनों का प्यार इससे ज्यादा बढ़ता है, भाई-बहन एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इस प्यार को फिल्मी...
01:26 PM Aug 19, 2024 IST | Anjali Soni
Raksha Bandhan 2024(photo-google)

Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के रिश्ते में कभी प्यार तो कभी लड़ाई चलती रहती हैं। ऐसे में इन्हीं नोकझोंक से दोनों का प्यार इससे ज्यादा बढ़ता है, भाई-बहन एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इस प्यार को फिल्मी पर्दे पर भी दिखाया गया है, रक्षा बंधन पर कई शानदार फिल्में भी बनी हुई हैं। इन फिल्मों की कहानी देख आप बहुत इमोशनल हो जाओगे। चलिए इस रक्षा बंधन आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे।

रक्षा बंधन

सबसे पहले नंबर पर फिल्म 'रक्षा बंधन' आती हैं, इसमें कई सीन्स ऐसे है जिन्हें देख आप इमोशनल हो जाओगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार की चार बहन होती है, जिसमें भाई अपनी बहन के लिए कई सैक्रिफाइस करता है। ये फिल्म आप ओटीटी और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

हम साथ साथ है

फिल्म हम साथ साथ है, जो कि 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आपको जॉइंट फैमिली देखने को मिलेंगी। जिससे आपको प्यार हो जाएगा, इस फिल्म में आपको भाई-बहन का प्यार देखने को मिलेंगे। फिल्म में नीलम चार भाइयों में इकलौती बहन होती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बंधन

फिल्म बंधन 90 के दशक की फिल्म है, जिसे देख आप रक्षाबंधन को और भी खास बना सकते हैं। इस फिल्म में जेश मलिक द्वारा निर्देशित सलमान खान, रंभा, जैकी श्रॉफ और अश्विनी भावे की फिल्म 'बंधन' देख सकते हैं। इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

इकबाल

फिल्म 'इकबाल' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भाई-बहन की बॉन्ड को बहुत अच्छे से पेश किया है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बासु ने लीड रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़े: Hardik Pandya Dating Rumors: जैस्मिन वालिया की फोटो में दिखा हार्दिक पांड्या का टैटू, सामने आए डेटिंग रूमर्स

 

Tags :
bandhan moviefiza movieRaksha Bandhanraksha bandhan filmsraksha bandhan web seriesresham ki dori movieबंधनबॉलीवुड रक्षा बंधन फिल्मरक्षा बंधनरक्षा बंधन 2024रेशम की डोर
Next Article