राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Varun Dhawan Baby John Trailer: रिलीज़ हुआ वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का टीजर, देखने को मिलेगा धांसू एक्शन और बहुत कुछ

वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' 1 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण धवन और वामिका गाबी लीड किरदारों में हैं और फिल्म में एक्शन का तड़का लगा हुआ है। फिल्म का टीज़र 1 नवंबर को रिलीज़ होगा।
03:12 PM Nov 01, 2024 IST | Anjali Soni

Varun Dhawan Baby John Trailer: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' इस समय बेहद चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर खुद वरुण धवन ने जानकारी दी थी। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गाबी भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, फिल्म में दर्शकों को दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। टीज़र में वरुण धवन का लुक बेहद कमाल लग रहा है, फिल्म में एक अलग तरह का एक्शन मिलने वाला है। अब फिल्म का टीज़र 1 नवंबर को रिलीज़ होने वाला है।

इस समय अपनी वेब सीरीज को लेकर व्यस्त हैं वरुण धवन

वरुण धवन अपनी ओटीटी सीरीज सिटाडेल हनी बनी को लेकर भी चर्चा में हैं। हॉलीवुड मेकर्स द्वारा बन रही इस सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपना दामन दिया है। इस अपकमिंग सीरीज में वरुण के साथ समंथा प्रभु लीड रोल में नजर आ रहे हैं, बता दें कि सुपरहिट सीरीज सिटाडेल का ये हिंदी रीमेक है। कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज किया गया था, इसके बाद अब एक्टर अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में लगे हुए है।

बेबी जॉन में होगी सलमान खान की एंट्री

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर फैंस काफी एक्साइटमेंट में हैं। वरुण के साथ वामिका गाबी इस फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की स्टोरी सुमित अरोड़ा और कलीस ने लिखी है। फिल्म में वरुण और वामिका अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। अभी तक सलमान खान के किरदार का खुलासा नहीं हो पाया है। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई हैं, अभी सिर्फ इसका टीज़र सामने आया है।

यह भी पढ़े: Bollywood Songs Diwali 2024: अपने दिवाली पार्टी में चलाएं ये बेस्ट बॉलीवुड सॉन्ग, यहां देखें लिस्ट

Tags :
Varun Dhawan Baby John Trailervarun dhawan movie baby john trailervarun dhawan movie baby john trailer releasevarun dhawan movie baby john trailer release todayvarun Dhawan movie baby john trailer released
Next Article