राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Anushka Sharma Share Raksha Bandhan Post: सामने आई वामिका और अकाय की पहले रक्षाबंधन की तस्वीर,अनुष्का शर्मा ने शेयर की क्यूट फोटोज

Anushka Sharma Share Raksha Bandhan Post: कल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय और बेटी...
10:23 AM Aug 20, 2024 IST | Anjali Soni
Anushka Sharma Share Raksha Bandhan Post(photo-google)

Anushka Sharma Share Raksha Bandhan Post: कल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय और बेटी वामिका की पहली राखी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि इस समय एक्ट्रेस परिवार के साथ यूके में रह रही हैं। ऐसे में अनुष्का ने एक क्यूट पोस्ट शेयर की हैं।

अनुष्का ने शेयर की राखी की तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें कार के आकार की बुनी हुई राखियां हैं। राखियों पर काले और सफेद बटन हैं और ऊपर प्यारी सी आंखें बनी हुई हैं। एक राखी ग्रीन कलर की है, तो वहीं दूसरी नारंगी रंग की है। इस क्यूट फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा,"हैप्पी रक्षाबंधन।"

एक्ट्रेस ने पहली बार दिखाई अकाय कोहली की झलक

इस पोस्ट से पहले एक्ट्रेस ने अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने दोनों बच्चों में से किसी की भी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की है। परन्तु एक्ट्रेस हमेशा अपने बच्चों की क्यूट हरकतों की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने बेटे का छोटा सा हाथ दिखाया।

इस दिन दिया था पहली बेटी को जन्म

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में इटली के लेक कोमो में दोनों ने शादी की। जिसमें बाद 11 जनवरी 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और फिर 15 फरवरी, 2024 को बेटे अकाय का जन्म हुआ। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी एक्ट्रेस अपने बच्चों का ध्यान रखने में बिजी है, वह इस समय किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं।

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर ये फिल्में देख बनाएं दिन और भी खास, उमड़ेगा भाई-बहन का प्यार

Tags :
akaay kohliakaay kohli raksha bandhananushka sharma akaanushka sharma instagramanushka sharma Raksha Bandhan celebrationanushka sharma vamikaanushka sharma virat kohliRaksha BandhanRaksha Bandhan celebration
Next Article