• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Urvashi Rautela Controversy : उर्वशी रौतेला का लीक वीडियो पर आया बयान, बताई इसके पीछे की सच्चाई

Urvashi Rautela Controversy : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में बानी रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका एक बाथरूम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसको देखकर हर कोई हैरान था। इस वीडियो के...
featured-img
Urvashi Rautela Controversy

Urvashi Rautela Controversy : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आए दिन चर्चा में बानी रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका एक बाथरूम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसको देखकर हर कोई हैरान था। इस वीडियो के कारण उर्वशी पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। लोगों ने तो इसे एक खराब पब्लिसिटी स्टंट कहा, जिसके कारण अभिनेत्री विवादों में घिर गईं। लेकिन अब, उर्वशी रौतेला ने खुद इस बारे में बताते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी ओर बताया है कि वह खुद इस सब से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं।

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'घुसपैठिये' की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं। इस फिल्म उनके साथ अक्षय ओबेरॉय नज़र आएंगे। लेकिन लीक बाथरूम वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उर्वशी विवादों में घिर गई। उर्वशी रौतेला ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि यह फुटेज असल में उनकी आगामी फिल्म 'घुसपैठिए' का एक सीन है। उन्होंने इसके वायरल होने पर निराशा व्यक्त की है।

वीडियो पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स के बीच बहस छिड़ गई, लोगो ने इसे पीआर स्टंट बताया। इस मामले में आग में घी का काम किया, उर्वशी और उनके मैनेजर की लीक हुई फोन कॉल रिकॉर्डिंग ने, जिसमें उर्वशी इस स्थिति के बारे में चिंता दिखाते हुए, इस क्लिप को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा था।

वीडियो लीक होने से हुई परेशान

एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने बताया कि, 'जब वीडियो सामने आया तो मैं स्वाभाविक रूप से परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा की हालांकि यह कोई प्राइवेट मोमेंट नहीं था, बल्कि उनकी आगामी फिल्म घुसपैठिए का हिस्सा है, लेकिन फिर भी यह निराशाजनक है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी निजी क्लिप के लीक होने का सामना करना पड़ा है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा की, 'शुक्र है, नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को कभी भी ऐसा अनुभव नहीं करना पड़े।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो