• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tripti Dimri at Airport : तृप्ति डिमरी को देख फैन नहीं कर पाया कंट्रोल, एयरपोर्ट पर देखती रह गई पब्लिक

Tripti Dimri at Airport :अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ एक्टर विक्की कौशल और पंजाबी गायक और एक्टर एम्मी विर्क भी नज़र आएंगे। यह फिल्म...
featured-img
Tripti Dimri at Airport

Tripti Dimri at Airport :अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ एक्टर विक्की कौशल और पंजाबी गायक और एक्टर एम्मी विर्क भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 19 जुलाई को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। इसके प्रमोशन के लिए फिल्म की कास्ट पूरी तरह जुटी हुई है। हाल ही में तृप्ति को एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर उनके एक प्रसंशक ने अलग अंदाज़ में उनका स्वागत किया जिसे देखकर तृप्ति खूब खुश हुई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तृप्ति के गाने पर किया डांस

तृप्ति डिमरी का यह वीडियो वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में तृप्ति का एक फैन उनकी आने वाली फिल्म बैड न्यूज़ के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस कर रहा है। जिसको देखकर तृप्ति अपने फ़ोन से इस डांस का वीडियो बनाया। तृप्ति अपने फैन की क्यूट हरकत पर हँसते हुए वहां से गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एनिमल फिल्म से मिली पहचान

आपको बता दें कि तृप्ति डिमरी को पिछली बार बड़े परदे पर सुपरहिट फिल्म एनिमल में देखा गया था। इस फिल्म से तृप्ति को असल मायने में पहचान मिली, इस फिल्म ने उन्हें रातो रात स्टार बना दिया। जिसके बाद अब तृप्ति को विक्की कौशल संग फिल्म बैड न्यूज में नज़र आएँगी। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली हैं।

आगामी फिल्में

इतना ही नहीं जल्द ही तृप्ति ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आयरन के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी। वहीं राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कि भी शूटिंग चल रही है। खबर तो यह भी है कि तृप्ति साउथ सुपरस्टार धनुष संग भी आनद रॉय कि एक फिल्म में नज़र आने वाली है। इस फिल्म में धनुष एक एंग्री यंगमैन की भूमिका में होंगे, वहीं तृप्ति धनुष कि प्रेमिका के रोल में नज़र आएँगी यह एक सैड लव स्टोरी होगी। अब देखने वाली बात यह कि 19 जुलाई को बैड न्यूज़ की रिलीज के बाद भी तृप्ति फैंस के दिलों में अपना जादू बरक़रार रख पाती हैं या नहीं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो