राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर खड़े कर देगा रौंगटे, दिखा विक्रांत मैसी का जबरदस्त लुक

'द साबरमती रिपोर्ट' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें विक्रांत मैसी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अब, फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हो गया है।
04:01 PM Oct 25, 2024 IST | Anjali Soni

The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' साल की सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक होने वाली हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, फिल्म के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए बीते दिन फिल्म का एक शानदार पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है जिसने पूरे देश को भीतर से झकझोर दिया था। अब मेकर्स ने फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है।

'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर उड़ा देगा होश

साबरमती रिपोर्ट का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हो गया है, ये टीज़र आपको हैरान करने वाला है। ये फिल्म ऐतिहासिक पल से जुड़ी हुई हैं, टीज़र में यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई थी। इस टीज़र को मेकर्स ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी, सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं."

कब होगी ये फिल्म रिलीज़

बालाजी मोशन पिक्चर्सएक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट है। 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म जल्द ही 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में आपको कमाल की स्टोरी देखने को मिलेंगी, साथ ही ट्रेलर में विक्रांत मैसी का लुक बहुत जबरदस्त नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े: I Want to Talk Movie Teaser: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Tags :
'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर उड़ा देगा होशrashi khannaRiddhi DograThe Sabarmati ReportThe Sabarmati Report based on Godhra incidentThe Sabarmati Report TeaserThe Sabarmati Report Teaser releaseVikrant MasseyWhen will The Sabarmati Report be released
Next Article