राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pushpa 2 New Poster: पुष्पा 2 के नए पोस्टर ने मचाया तहलका, अल्लू अर्जुन ने दिखाया अपना फायर अंदाज

Pushpa 2 New Poster: साल के अंत में लोग भरपूर एंटरटेन होने वाले हैं क्यूंकि साल 2024 के अंतिम तीन महीनों में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का नाम...
01:11 PM Oct 09, 2024 IST | Anjali Soni

Pushpa 2 New Poster: साल के अंत में लोग भरपूर एंटरटेन होने वाले हैं क्यूंकि साल 2024 के अंतिम तीन महीनों में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का नाम फिल्मों में सबसे ऊपर है। इस दिवाली आपको ये फिल्मे देखने को मिलने वाली हैं, इसके बाद ही आपको 'पुष्पा: द रूल' का धमाका मिलेगा। अभी इस फिल्म को रिलीज़ होने में समय लगेगा, फिल्म के लिए फैंस का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। फिल्म के गाने पहले ही रिलीज़ हो गए है और फिल्म भी दिसंबर में रिलीज हो जाएगी।

'पुष्पा 2' का नया पोस्टर आया सामने

फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी। परन्तु किसी कारण फिल्म कम्पलीट नहीं हो पाई और रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। बता दें कि फिल्म अब 6 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में मेकर्स अब फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है, नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पुष्पा 2: द रूल' का पहला भाग लॉक्ड, लोडेड और फायर से भरा हुआ है। इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि पुष्पा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी। ये भारतीय सिनेमा में एक नया चैप्टर लिखेगी। 6 दिसंबर से फिल्म सिनेमाघरों में।'

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

लेटेस्ट पोस्टर में अल्लू अर्जुन पहाड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं। एक्टर के पास थोड़ी ही दूर पर एक कुत्ता भी है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन के आगे आग ही आग नजर आ रही है। बता दें कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' फिल्म इस समय बेहद चर्चा में है और इसके रिलीज़ का सभी फैंस दिल से इंतज़ार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत हाइप बनी हुई हैं।

यह भी पढ़े: Hina Khan Cancer Treatment: हिना खान के लिए खड़ा होना हुआ मुश्किल, कैंसर ने ऐसी कर दी एक्ट्रेस की हालत

Tags :
allu arjunchhaava vs pushpa 2Entertainment newsPushpa 2pushpa 2 box officepushpa 2 release datepushpa the ruleRashmika MandannaSamantha Ruth PrabhuVicky Kaushal
Next Article