राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने दी खुशखबरी, 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस की खुशी होगी डबल, वरुण धवन की दिखी झलक

कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आखिरी एपिसोड में वरुण धवन, एटली और कलीज फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम के साथ शामिल होंगे। इस एपिसोड में दर्शकों को बहुत सारे मनोरंजन और मजेदार पल देखने को मिलेंगे।
12:55 PM Dec 08, 2024 IST | Anjali Soni

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि शो के अगले गेस्ट का नाम सामने आ गया है, उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह शो में सबके साथ कुछ खास गेम खेलते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने सीजन का अंतिम एपिसोड होस्ट करेंगे। वहीं इस दुखी कर देने वाली खबर के बीच उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है कि शो के आखिरी गेस्ट के तौर पर फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम शो में नजर आने वाली हैं।

देखने को मिलेगा पोल डांस

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के आखिरी एपिसोड में वरुण धवन बहुत मजे करते नजर आ रहे हैं। सीजन के खत्म होने से पहले ये शो एक और वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस शो में 'बेबी जॉन' एक्टर के साथ निर्माता एटली और निर्देशक कलीज भी शामिल होंगे। इस एपिसोड मेंफैंस बहुत ज्यादा एन्जॉय करने वाले हैं। टीजर में कई बेहतरीन पल आप सबको देखने को मिलेंगे, जिसे देख आप बहुत एन्जॉय करने वाले हैं।

ये ग्रेट होंगे शामिल

इस सीजन में आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडे, फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के कलाकार, रेखा, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, नवजोत सिंह सिद्धू, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा, क्रिकेटर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सहित कई मशहूर स्टार्स बतौर गेस्ट शामिल हुए।

यह भी पढ़े: Baby John Movie: दिसंबर में होगा डबल धमाल, पुष्पाराज के बाद Baby John के ट्रेलर पर सामने आया बड़ा अपडेट

Tags :
Baby JohnKapil SharmaKapil Sharma ShowThe Great Indian Kapil ShowThe Great Indian Kapil Show 2 EndingVarun DhawanVarun Dhawan Pole Dances In Finale
Next Article