राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pushpa 2 Villain Look: 'पुष्पा 2' से सामने आया विलेन का पहला लुक, लुंगी में खूंखार भंवर सिंह शेखावत ने मचाया धमाल

Pushpa 2 Villain Look: 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल...
12:55 PM Aug 09, 2024 IST | Anjali Soni
Pushpa 2 Villain Look(photo-google)

Pushpa 2 Villain Look: 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल का विलेन भंवर सिंह शेखावत के रूप में पहला लुक सामने आ गया है। जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए है। ये फोटो मेकर्स ने फहाद फासिल के जन्मदिन पर शेयर की हैं।

सामने आया पुष्पा 2 के विलेन का पहला लुक

'पुष्पा: द राइज' के फर्स्ट पार्ट ने लोगों को दीवाना बना दिया था, अब दर्शक 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीज़र में जबरदस्त कहानी देखने को मिली। इस फिल्म के दो गाने 'पुष्पा पुष्पा' और 'आंगारो' ने तो रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया था। अब सोशल मीडिया पर विलेन भंवर सिंह शेखावत का पहला लुक सामने आ गया है। जिसमें वह लुंगी पहने नजर आ रहे हैं।

भंवर सिंह शेखावत के लुक ने बनाया दीवाना

मेकर्स ने फहद फासिल को उनके जन्मदिन पर खास गिफ्ट दिया है। मेकर्स ने भगवान सिंह शेखावत IPS के नए लुक के साथ पोस्टर भी शेयर किया है। मेकर्स ने पोस्ट के साथ इमोशनल नोट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फहद फासिल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं साथ ही लिखा 'टीम #Pushpa2TheRule शानदार अभिनेता #FahadhFaasil को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भंवर सिंह शेखावत IPS बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगे। #Pushpa2TheRule 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।'

Tags :
bhanwar singh shekhawatFahadh FaasilFahadh Faasil birthdayPushpa 2pushpa 2 newsPushpa 2 villain
Next Article