राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

I Want to Talk Movie Teaser: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही अफवाहों के बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।
03:25 PM Oct 23, 2024 IST | Anjali Soni

I Want to Talk Movie Teaser: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। एक्टर के रिश्ते को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं, इसके साथ ही इस बात पर पति-पत्नी का अभी तक कोई रिस्पांस नहीं आया है। ये चर्चा जुलाई महीने से बच्चन परिवार के लिए हो रही हैं, बता दें कि अभिनेता अपने परिवार के साथ अलग और ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे। इसके बाद से ही ये सब लोगों को सच लगने लगा है, इस बीच अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का टीजर आ गया है।

सामने आया अभिषेक बच्चन की फिल्म का टीजर

बुधवार को अभिषेक बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया। फिल्म का नाम 'आई वांट टू टॉक' है। फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज़ होने को तैयार है। बता दें कि फिल्म को पहले 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था, पंरतु किसी कारण फिल्म की डेट आगे बढ़ गई है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र शेयर किया है।

आई वॉन्ट टू टॉक का टीजर आउट

फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- 'हम सभी एक ऐसे शख्स को जानते हैं जो बात करने के लिए जीना पसंद करता है। यहां एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हमेशा जिंदगी जीने के अच्छे पक्ष को देखता है। चाहे उसके सामने जिंदगी की कोई भी चुनौती क्यों ना हो। ऐसे व्यक्ति को टैग करिए जिसे आप जानते हैं, जो बात करने के लिए जीता है।' इसके साथ ही टीजर में कार की डैशबोर्ड पर उनके चेहरे का कार्टून नजर आ रहा है।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

वॉइस ओवर में आवाज आती है- 'जिंदा होने और मरने के बीच मुझे बस एक यही बेसिक अंतर है कि जिंदा लोग बोल पाते हैं और मरे हुए लोग नहीं बोल पाते।' फिल्म जल्द ही 22 नवंबर को रिलीज़ होने वाली हैं, टीज़र को देख फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए है। टीज़र देखने के बाद एक यूजर ने लिखा 'वॉक एंड टॉक टू ऐश्वर्या।'

Tags :
abhishek bachchan moviei want to talk abhishek bachchan teaseri want to talk moviei want to talk movie release dateI Want to Talk Movie Teaseri want to talk sujit sircari want to talk teaserअभिषेक बच्चन
Next Article