राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

महात्मा गांधी पर पोस्ट के बाद स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, अभिनेत्री ने जताई नाराजगी

36 वर्षीया अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की टीम से प्राप्त एक ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया और निर्णय को 'हास्यास्पद' और 'अस्थिर' बताया।
12:17 PM Jan 31, 2025 IST | Preeti Mishra
Swara Bhaskar

Swara Bhaskar: सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित एक विवादस्पद पोस्ट शेयर करने के कारण अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर साझा की गई दो पोस्टों पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन के कारण उनका एक्स अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

36 वर्षीया अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की टीम से प्राप्त एक ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया और निर्णय को "हास्यास्पद" और "अस्थिर" बताया। अपने पोस्ट में, अभिनेत्री ने बताया कि दो इमेज से जुड़े कथित कॉपीराइट उल्लंघन के कारण उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।

क्या लिखा था स्वरा भास्कर ने अपन पोस्ट में?

स्वरा ने ट्विटर पर एक इमेज पोस्ट की थी जिस पर लिखा था, "गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं,''। दूसरी तस्वीर उनके अपने बच्चे की थी जो गणतंत्र दिवस पर भारतीय ध्वज लहरा रहा था, जिसमें बच्चे का चेहरा छिपा हुआ था।

क्या कहा स्वरा ने?

यह सवाल करते हुए कि ये कॉपीराइट उल्लंघन कैसे हो सकते हैं, भास्कर ने कहा कि बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग के कारण उन्हें निलंबित किया जा सकता है, इसे उन्हें चुप कराने का प्रयास बताया गया। उन्होंने एक्स से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा, "अगर इन ट्वीट्स को बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किया गया है, तो यह मुझे परेशान करने और मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का एक प्रयास है।"

स्वरा लिखती हैं कि, ''यह कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है ???? मेरे बच्चे की समानता पर किसका कॉपीराइट है??? भास्कर ने कहा, ये दोनों शिकायतें कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की किसी भी तर्कसंगत, तर्कसंगत और उद्देश्यपूर्ण समझ से हास्यास्पद और अस्थिर हैं।

बता दें कि अपने बेबाक राजनीतिक विचारों के लिए मशहूर स्वरा भास्कर को अक्सर ऑनलाइन ट्रोल का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Deva: आज रिलीज़ हुई शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की देवा, अभिनेता ने कहा- बेहद चुनौतीपूर्ण रही फिल्म

Tags :
Swara BhaskarSwara Bhaskar Instagram AccountSwara Bhaskar post on Mahatma GandhiSwara Bhaskar Twitter AccountSwara Bhaskar Twitter Account SuspendedSwara Bhaskar X Postस्वरा भास्करस्वरा भास्कर X अकाउंटस्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट
Next Article