राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sunny Deol Border 2 Release Date:भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म में अपना जलवा दिखाएंगे सनी देओल, सामने आई बॉर्डर-2 की रिलीज डेट

Sunny Deol Border 2 Release Date: फिल्म बॉर्डर-2 रिलीज़ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़े एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जिसमें ये कन्फर्म हो गया है कि इस सबसे...
11:59 AM Jun 13, 2024 IST | Anjali Soni
Sunny Deol Border 2 Release Date revealed (photo-google)

Sunny Deol Border 2 Release Date: फिल्म बॉर्डर-2 रिलीज़ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़े एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जिसमें ये कन्फर्म हो गया है कि इस सबसे बड़ी वॉर फिल्म में सनी देओल वापसी करेंगे। बॉर्डर 2 भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होगी। अफवाहों के मुताबिक, कहानी लोंगेवाला की लड़ाई की ही सेटिंग में रखी गई है और इसकी शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म बॉर्डर-2

सनी देओल, टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 में सनी देओल का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा “एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, #बॉर्डर2 🇮🇳 इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया जाएगा। ये अपकमिंग फिल्म बॉर्डर-2 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है। साथ ही इस फिल्म के जरिए देश की सेना की बहादुरी को सलाम किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए मेकर्स ने गणतंत्र दिवस की तारीख सोची हैं और इससे अच्छी कोई दूसरी तारीख हो ही नहीं सकती।

ऐसी थी पहली फिल्म बॉर्डर

फिल्म का पहला पार्ट बॉर्डर साल 1997 में आया था। इसके साथ ही इस फिल्म को जेपी दत्ता ने लिखा और प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में 1971 हुआ भारत-पाकिस्तान वॉर दिखाया गया है। फिल्म के एक-एक सीन ने लोगों की आंखें नम कर दी थीं। फिल्म के गाने भी बेहद कमाल थे, ये आज भी लोगों के दिल में राज करते हैं।

Tags :
Ayushmann KhurranaBorder 2Sunny DeolSunny Deol Ayushmann Khurrana Border 2Sunny Deol Ayushmann Khurrana Border 2 release
Next Article