राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ स्क्विड गेम सीरीज सीजन-2 का ट्रेलर, देखने को मिलेगी नए खिलाड़ी की एंट्री

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह सीजन 6 दिसंबर को रिलीज होने वाला है और इसमें प्लेयर 'नंबर 456' की जबरदस्त एंट्री होगी। इस सीजन में नए कलाकार जैसे यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू जैसे कलाकार नजर आएंगे।
12:01 PM Nov 27, 2024 IST | Anjali Soni

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'स्क्विड गेम' जिसके दुनियाभर में कई दीवाने हैं। अब इस सीरीज का नया सीजन जल्द रिलीज़ होने वाला है, बता दें कि सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। अब सीरीज के दूसरे सीजन में जबरदस्त धमाल देखने वाला है, बता दें कि इस सीजन में प्लेयर 'नंबर 456' की धमाकेदार एंट्री हो रही है। परन्तु मेकर्स ने अब फैंस की एक्साइटेड कर दिया है।

इस दिन रिलीज होगा दूसरा सीजन

स्क्विड गेम सीरीज का दूसरा सीजन 6 दिसंबर को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। इससे पहले वाला सीजन हिट रहा था, अब इसका दूसरा सीजन भी बनकर तैयार है। फैंस दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब जल्द ही फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है। दूसरा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है।

ये स्टार्स आएंगे नजर

नए कलाकारों में यिम सी-वान, कांग हा-नेउल जैसे लोकप्रिय कोरियाई कलाकार शामिल हैं। स्क्विड गेम 2 में एक्टर ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू सीज़न 1 के सेम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ कांग ए-सिम, ली डेविड, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन, जो यू-री, और वोन जी अहम किरदार में नजर आएंगे। अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है। फैन्स भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।

2025 में खत्म होगी कहानी

थ्रिलर ड्रामा सीरीज का दूसरा सीजन 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। बता दें कि इसका पहला सीजन 2021 में आया था। अब इसके दूसरे सीजन के लिए भी सभी बहुत एक्साइटेड है। इसकी कहनी अभी भी कंटिन्यू रहेगी और 2025 में इसका अगला सीजन भी रिलीज़ होगा, जिसके बाद सीरीज की कहानी पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Samantha Ruth Prabhu Divorce: नागा चैतन्य की दूसरी शादी से सामंथा रुथ प्रभु का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

Tags :
Entertainment newsLee Jung JaeSquid GameSquid Game Season 2Squid Game Season 2 release dateSquid Game Season 2 trailer
Next Article