राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Squid Game Season 2: सर्दियों की छुट्टियों में मिलेगा एंटरटेनमेंट का सबसे तगड़ा डोज, इस दिन रिलीज़ होगी स्क्विड गेम 2

नेटफ्लिक्स पर दिसंबर के आखिर में रिलीज़ होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला सीजन बहुत लोकप्रिय हुआ था और अब फैंस दूसरे सीजन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस सीजन में ली जंग-जे (ओह गि-हुन) एक बार फिर से दिखाई देंगे
02:58 PM Dec 24, 2024 IST | Anjali Soni

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स पर सालों पहले रिलीज़ हुई वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' फिर से दर्शकों के लिए दस्तक देने वाली हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी। अब अपकमिंग सीजन को देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है, इसके पहले सीजन को मिली जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब स्क्विड गेम का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। बता दें कि ये सीरीज दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली है। चलिए जाने इसे किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

कहां देखें स्क्विड गेम 2

जबरदस्त ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन के रिलीज़ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनका ये लंबा इंतज़ार खत्म हुआ। सीरीज की स्ट्रीमिंग आधी रात 3 बजे से होगी और सभी 7 एपिसोड एक ही बार में दर्शकों के सामने होंगे। इसका मतलब है कि फैंस बिना किसी रुकावट के एक ही बार में पूरी सीरीज को देख सकते हैं। फैंस के जबरदस्त ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स पर मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं। सीरीज में आपको कमाल की कहानी देखने को मिलेंगी।

स्क्विड गेम 2 में होगी ऐसी कहानी

कुछ दिनों पहले ही इस अपकमिंग सीरीज का ऐलान किया गया था। इस दूसरे सीजन में ली जंग-जे फिर सेओंग गि-हुन के किरदार में नजर आएंगे। खिलाड़ी नंबर 456 का मकसद इस बार भी खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना है। इस बार भी उन्हें रेड और ग्रीन लाइट जैसी खतरनाक चुनौतियों का सामना करना होगा। इस बार वो फ्रंट मैन (गोंग यू) के खिलाफ खतरनाक लड़ाई भी लड़ता दिखाई देगा। इस सीजन को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है और इसे जल्द देखना चाहते हैं।

पहले सीजन ने जीता दिल

स्क्विड गेम का इससे पहले वाला पार्ट सफल रहा था और अब दूसरा सीजन 2024 में लौट रहा है। ली जंग-जे की ये सर्वाइवल ड्रामा अपने यूनिक कहानी और रोमांच से भरे कंटेंट के चलते सबकी फेवरेट बन गई थी।

यह भी पढ़े: Allu Arjun Kids Left Home: अल्लू अर्जुन के घर पर हुई पत्थरबाजी, 'पुष्पाराज' ने उठाया बड़ा कदम

Tags :
All About Squid Game 2Squid GameSquid Game 2 CastSquid Game 2 DetailsSquid Game Season 2Squid Game Season 2 release dateSquid Game Season 2 Release TimeSquid Game Season 2 Survival Drama
Next Article