राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Prabhas Best Male Film Star: सलमान-शाहरुख से आगे निकले साउथ के सुपरस्टार प्रभास, इस मामले में एक्टर ने अपने नाम किया ये बड़ा खिताब

Prabhas Best Male Film Star: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए चर्चा में बने हुए है। फैंस फिल्म को देख जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं, प्रभास के किरदार को लेकर हाल ही में...
02:18 PM Aug 23, 2024 IST | Anjali Soni
Prabhas Best Male Film Star(photo-google)

Prabhas Best Male Film Star: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए चर्चा में बने हुए है। फैंस फिल्म को देख जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं, प्रभास के किरदार को लेकर हाल ही में एक्टर अरशद वारसी ने 'जोकर' बताया था। जिसपर उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया था, अब इस बीच अपनी मूवी को लेकर सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पछाड़ा दिया है।

फिल्म को मिली जमकर तारीफ

साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने एक बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ के स्टार प्रभास ने सबसे फेमस मेल फिल्म स्टार' का खिताब जीत लिया है। बता दें कि उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जून के आखिर में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में प्रभास ने दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे जबरदस्त स्टार्स के साथ काम किया है।

फेमस मेल फिल्म स्टार का खिताब किया अपने नाम

'भारत के सबसे फेमस मेल फिल्म स्टार' में सबसे पहले प्रभास का इसके बाद विजय, शाहरुख खान, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, सलमान खान, राम चरण और आखिर में अजित कुमार का आता है। सबसे पहले नंबर पर आने के बाद प्रभास की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ऐसी है एक्टर की फिल्म

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लोगों के दिलो पर पर राज कर रही हैं। ये फिल्म मच अवेटेड फिल्मों मे से एक थी, बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड में 112.15 करोड़ रुपये कमाए थे। अब हाल ही में फिल्म को Netflix और Prime Video पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। प्रभास अपने किरदार को लेकर चर्चा में बने हुए है।

यह भी पढ़े: Salman khan Upcoming Film: सिकंदर फिल्म में दिखेगा सलमान खान का जबरदस्त एक्शन, इस दिन रिलीज़ होगी मूवी

Tags :
Kalki 2898 ADKalki 2898 AD OTT StreamPrabhasPrabhas Beats Shah Rukh Khan and Salman KhanPrabhas Film Kalki 2898 ADPrabhas Most Popular Male Film StarSalman KhanShah Rukh Khanप्रभासफिल्म को मिली जमकर तारीफफेमस मेल फिल्म स्टारशाहरुख खान
Next Article